UP Weather: बारिश के मौसम में लटकता विद्युत पोल बना जानलेवा खतरा, जानें पूरा मामला

कोइरौना थाना क्षेत्र के डीघ मार्ग पर कटरा डीघ गांव जाने वाले सड़क के किनारे लगा विद्युत पोल इन दिनों बड़ा खतरा बना हुआ। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 18 June 2025, 2:15 PM IST
google-preferred

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही से खबर सामने आई है। यहां कोइरौना थाना क्षेत्र के डीघ मार्ग पर कटरा डीघ गांव जाने वाले सड़क के किनारे लगा विद्युत पोल इन दिनों बड़ा खतरा बना हुआ है। सौभाग्य योजना के तहत वर्षों पहले लगाए गए इस विद्युत पोल की हालत अब जर्जर हो चुकी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पोल का खंभा कच्ची मिट्टी में गड़ा हुआ है और पूरी तरह से एक ओर झुक चुका है, जो राहगीरों के लिए गंभीर खतरे का कारण बनता जा रहा है।

सैकड़ों लोग पैदल और वाहनों से आवागमन

जानकारी के मुताबिक,  स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से हर दिन सैकड़ों लोग पैदल और वाहनों से आवागमन करते हैं। ऐसे में अगर यह विद्युत पोल कभी भी गिर गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। खासकर इन दिनों बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और गीली मिट्टी के कारण पोल की पकड़ और भी कमजोर हो गई है। थोड़ी सी तेज हवा या बारिश के साथ यह किसी भी क्षण गिर सकता है।

सौभाग्य योजना के अंतर्गत गांव में बिजली की आपूर्ति

ग्रामीणों ने कई बार संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी, लेकिन अब तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। क्षेत्र के निवासी रामनाथ यादव ने बताया कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत गांव में बिजली की आपूर्ति के लिए यह पोल लगाए गए थे, लेकिन समय के साथ इसकी देखरेख नहीं हो पाई। अब यह पोल दुर्घटना को न्योता दे रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  ग्रामीणों की मांग है कि बिजली विभाग तत्काल इस पोल को दुरुस्त कराए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ा हादसा होना निश्चित है। क्षेत्रीय प्रशासन व बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से ग्रामीणों ने शीघ्र उचित कदम उठाने की अपील की है, ताकि आमजन सुरक्षित रह सके।

हरदोई में फर्जी छापेमारी का खेल! वित्त मंत्रालय की इनोवा से पहुंची टीम, अधिवक्ता के घर घंटों चली जांच

 

Location : 

Published :