

यूपी एसटीएफ ने नशे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गिरफ्तार आरोपी
सोनभ्रद: यूपी एसटीएफ को बीते काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थो के तस्कर करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान विश्वसनीय स्त्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य झारखण्ड से अवैध मादक पदार्थ (डोडा) लेकर बरेली जाने वाले है, इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुँचकर उपरोक्त 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से बारामदगी हुई।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। इस गिरोह का सरगना जनपद बरेली निवासी अनीश अंसारी है। गिरोह द्वारा पिछले कई वर्षों से मादक पदार्थ की तस्करी का कार्य किया जा रहा है। झारखण्ड से कम दामों में अवैध मादक पदार्थ (डोडा) मंगाकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब आदि राज्यों में सप्लाई किया जाता है। अनीश अंसारी ने अकरम खान को रॉची के खुटी स्थान पर भेजकर कहा था कि वहाँ पर चालक मो० आरिफ मिलेगा, जिसका डोडा की खेप प्राप्त करने में सहयोग करना है, जिसके एवज में रू 5,000/- नगद दिया था तथा 30,000/- रूपये वापस आने पर मिलने का वादा किया था एवं चालक आरिफ को रू 6,000/- नगद दिया था तथा वापस आने पर रूपये 40,000/- देने का वादा किया था। पूछताछ में अभियुक्तों ने यह भी बताया कि अनीश अंसारी मादक पदार्थो की तस्करी में कई बार जेल जा चुका है एवं कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में मुअसं 649/2025 धारा 8/18/25/29/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1-अकरम खां पुत्र मुल्तान खा निवासी मकरनपुर कुडडा थाना भमौरा, जनपद बरेली।
2-मो आरिफ पुत्र हनीफ अंसारी निवासी क्यूना शादीपुर थाना भमौरा जनपद बरेली।
बरामदगी
1. 1807 किग्रा डोडा (अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य 18.70 लाख रूपये)
2. 2 अदद मोबाइल फोन।
3. 2 अदद आधार कार्ड।
4. रू 2200/- नगद ।
5. 1 अदद डीसीएम वाहन नं0 यूपी 25 जीटी 7905