

उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, राजस्थान, बिहार, गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ तक जिन अपराधियों का खौफ था, उनको यूपी एसटीएफ ने दबोच लिया। दोनों बदमाशों को नोएडा की यूनिट ने गिरफ्तार किया है।
दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
Noida/Lucknow News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराज्यीय शराब और नारकोटिक्स तस्कर गैंग के दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ये दोनों अपराधी रिंकू राठी और बिल्लू उर्फ बीर सिंह जिले बांदा के थाना बबेरू में गैंगस्टर एक्ट के एक गंभीर मामले में वांछित थे। इनकी गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, एसटीएफ की नोएडा यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट के वांछित दोनों इनामी बदमाश बांदा जिले के कोर्रम मोड़ पुलिया के पास देखे गए। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ टीम ने स्थानीय थाना पुलिस बबेरू के सहयोग से मौके पर घेराबंदी की और दोनों को धर दबोचा। रात करीब 1:00 बजे इन बदमाशों की गिरफ्तारी हुई।
देश के कई हिस्सों की पुलिस पीछे पड़ी
रिंकू राठी ने पूछताछ में बताया कि उसने वर्ष 1998 से 2006 तक मेरठ में ट्रक ड्राइवर के रूप में कार्य किया। वर्ष 2010 में हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में "राठी कार्गो ट्रांसपोर्ट मूवर्स" नामक फर्म शुरू की है। जहां उसका संपर्क अवैध शराब के तस्करों से हुआ। जिसमें वर्ष 2018 में दिल्ली पुलिस ने उसे NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया और फिर वर्ष 2021 में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में गिरफ्तार हुआ। उसके बाद 2022 में बिहार के भभुआ जिले में पकड़ा गया।
बिहार और गुजरात तक फैला जाल
वर्ष 2023 में झांसी में गिरफ्तार किया गया और आबकारी अधिनियम की कई धाराओं में केस दर्ज हुआ। उसके बाद गुजरात के आनन्द जिले में भी शराब तस्करी में पकड़ा गया। राठी ने हरियाणा और चंडीगढ़ से बनी अवैध शराब को गुजरात, बिहार, राजस्थान और यूपी तक तस्करी कर करोड़ों का मुनाफा कमाया।
ट्रक ड्राइवर से तस्कर बनने का सफर
बिल्लू ने पूछताछ में बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी, जिस कारण उसने कम उम्र में ट्रक चलाना शुरू किया। इस दौरान वह रिंकू राठी के संपर्क में आया। धीरे-धीरे वह भी शराब तस्करी में लिप्त हो गया। वर्ष 2012 में गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र से मारपीट के मामले में जेल जा चुका है। गांव में झगड़ा और हिंसा के लिए बदनाम रहा है।
एसटीएफ का बड़ा ऑपरेशन
एसटीएफ नोएडा यूनिट के निरीक्षक अवध नारायण चौधरी और दीपक कुमार की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक फील्ड यूनिट नोएडा राजकुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की। मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना पर बबेरू थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों अपराधियों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। उनसे और भी मामलों में पूछताछ की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि इनके नेटवर्क से जुड़े और भी अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जा सकती है।