Basti News: जनपद में चोरों का आतंक! कई घरों में बोला धावा; ईलाके में दहशत

उत्तर प्रदेश के जनपद में हैरान करने वाला मामला सामाने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2025, 11:21 AM IST
google-preferred
बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया और नकदी, जेवरात व घरेलू सामान चोरी कर लिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में भय व चिंता का माहौल है। चोरी की घटना महुवारी व नरोत्तमपुर गांव में हुई, जहां घरों से लाखों रुपये का सामान चोरी हुआ है।

नकद व सोने की बाली चोरी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, महुवारी गांव में दिगंत कुमार के घर से चोरों ने गले की चेन, झुमकी, तीन जोड़ी पायल, एक अंगूठी व 2 हजार रुपये नकद चुरा लिए। वहीं, नरोत्तमपुर गांव में राम कुबेर उपाध्याय के घर से 15,300 रुपये नकद व सोने की बाली चोरी कर ली।

घर से पांच कीमती बर्तनों की चोरी 

चोरों ने राम सुरेश चौधरी के घर से पांच कीमती बर्तन भी चुरा लिए। इस घटना से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर असंतोष व भय का माहौल है। चोरी की घटना के बाद पीड़ितों ने कप्तानगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने की मामले की जांच शुरू

चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नवनियुक्त एसएचओ सुनील गौड़ पहले से ही कई चुनौतियों का सामना कर रहे थे, अब इस नई घटना ने पुलिस के लिए और मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

सख्त कार्रवाई करने की योजना

जिले में बढ़ रही चोरियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की योजना बनाई है। कप्तानगंज पुलिस ने तीन चोरी की घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि चोरों का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा, लेकिन लोगों की चिंता इस बात को लेकर बढ़ रही है कि क्या पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ पाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोक पाएगी।

Location :