Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में पर्यटकों पर आंतकी हमला, एक की मौत, जानें पूरा अपडेट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2025, 10:55 AM IST
google-preferred

पहलगाम: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। बता दें कि यह आतंकवादियों का यह हमला मंगलवार दोपहर बैसरन घाटी के इलाके में हुआ है। इस दौरान आंतकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की।

हमले में पांच लोगों की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हमले में एक पर्यटक की मौत और 12 लोग घायल हो गए। घायल में कुछ स्थानीय लोग भी शामिल है। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाको को घेर लिया है और एक सर्च ऑपरेशन जारी किया है।

पर्यटक को लगी गोली
हमले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि बैसरन इलाके में पर्यटक का एक ग्रुप घूमने के लिए गया था, जिसका फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के दौरान एक शख्स के सिर पर गोली लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि यह व्यक्ति राजस्थान से पहलगाम घूमने आया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल की टीम क्षेत्र पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। यह हमला तब हुआ जब पहलगाम पर्यटकों से भरा हुआ था। हालांकि अभी तक हमले को लेकर यही जानकारी सामने आई है।

पुंछ में हुआ आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़
यही नहीं, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भी सोमवार रात को आंतकी हमला हुआ था, जिसमें आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ तब हुई जब सुरक्षाबलों को आंताकियों के होने की खबर मिली। जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

वहीं घटना को लेकर सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत चलाया गया। मुठभेड़ की स्थिति को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त जवानों को भी भेजा गया। आतंकियों के भागने की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए गांव और आसपास के क्षेत्रों में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।