Year Ender 2025: हादसों के साए में बिता साल, पढ़ें भारत के दिल को झकझोरने वालें मनहूस पल
साल 2025 भारत के लिए कई मायनों में यादगार रहा, लेकिन इस साल ने देश को ऐसे दर्दनाक हादसे भी दिए, जिन्हें भुला पाना आसान नहीं होगा। बीते 12 महीनों में भगदड़, आतंकी हमले, प्राकृतिक आपदाएं और बड़े हादसे ऐसे रहे, जिन्होंने पूरे देश को शोक में डुबो दिया। आइए नजर डालते हैं उन बड़े हादसों पर, जिन्होंने 2025 को एक त्रासदी भरा साल बना दिया।