हिंदी
साल 2025 भारत के लिए कई मायनों में यादगार रहा, लेकिन इस साल ने देश को ऐसे दर्दनाक हादसे भी दिए, जिन्हें भुला पाना आसान नहीं होगा। बीते 12 महीनों में भगदड़, आतंकी हमले, प्राकृतिक आपदाएं और बड़े हादसे ऐसे रहे, जिन्होंने पूरे देश को शोक में डुबो दिया। आइए नजर डालते हैं उन बड़े हादसों पर, जिन्होंने 2025 को एक त्रासदी भरा साल बना दिया।


प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़: 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में बड़ा हादसा हुआ। संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू हो गई और बैरिकेड टूटने से भगदड़ मच गई। इस हादसे में 37 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 30 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल थे, जबकि 60 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए। (Img- Internet)



दिल्ली रेलवे हादसा: 15 फरवरी 2025 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के इंतजार में भारी भीड़ जमा थी। ट्रेन लेट होने और प्लेटफॉर्म बदलने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई। (Img- Internet)



पहलगाम आतंकी हमला: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। जांच में आतंकी साजिश के पुख्ता सबूत सामने आए और एनआईए ने पाकिस्तानी हैंडलर साजिद जट्ट समेत 7 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। (Img- Internet)



आईपीएल जीत का जश्न बना मातम: 4 जून 2025 को आरसीबी की आईपीएल जीत के बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई और दर्जनों लोग घायल हो गए। (Img- Internet)



अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसा: 12 जून 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर गिरने से 19 और लोगों की जान चली गई। (Img- Internet)



मंडी आपदा हादसा: 28 जून 2025 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश और बाढ़ से 49 से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 अगस्त 2025 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने से भारी जन-धन हानि हुई। (Img- Internet)



औद्योगिक हादसा: 30 जून 2025 को तेलंगाना के संगारेड्डी में सिगाची इंडस्ट्रीज फैक्ट्री विस्फोट में 44 से अधिक लोगों की मौत हुई। 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान भगदड़ में 41 लोगों की जान गई। (Img- Internet)



दिल्ली ब्लास्ट: 10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किला के पास कार बम धमाके में 15 लोगों की मौत हुई। वहीं 6 दिसंबर 2025 को गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब में लगी आग में 25 लोगों की जान चली गई। (Img- Internet)
