Chamoli: तमक में पुल बहने से नीती-मलारी घाटी का संपर्क टूटा, सीमा चौकियों की आवाजाही ठप
उत्तराखंड के चमोली ज़िले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते तमक नाले में उफान आया और बीआरओ द्वारा बनाया गया पक्का पुल बह गया। इससे भारत-चीन सीमा से सटे दर्जनों गांवों और सेना की चौकियों का संपर्क टूट गया।