Bulandshahr News: अहमदगढ़ थाना पुलिस की लापरवाही उजागर, कई दिनों से गिरा पड़ा थाना बोर्ड, वायरल हुआ वीडियो

अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में लगा थाने की बाउंड्री का साइन बोर्ड जिस पर साफ तौर पर “अहमदगढ़ थाना” लिखा हुआ है, पिछले कई दिनों से जमीन पर पड़ा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 22 April 2025, 8:13 AM IST
google-preferred

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। इस बार मामला बेहद गंभीर होने के बावजूद आम लोगों में निराशा और सवाल पैदा कर रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में लगा थाने की बाउंड्री का साइन बोर्ड जिस पर साफ तौर पर "अहमदगढ़ थाना" लिखा हुआ है, पिछले कई दिनों से जमीन पर पड़ा है और अभी तक उसे उठाया नहीं गया है और न ही उसे ठीक करने की कोई पहल की गई है।

इस चौराहे की है घटना

यह बोर्ड अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के रानी वाला चौराहे के पास का बताया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह बोर्ड मुख्य सड़क पर खुलेआम पड़ा है और थाने के पुलिसकर्मी दिनभर इसी सड़क से गुजरते हैं, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। न तो बोर्ड को उठाकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया और न ही इसकी मरम्मत या दोबारा लगाने का कोई प्रयास किया गया।

Fatehpur Crime News: फतेहपुर में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, जानिए क्या है पूरा मामला

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अहमदगढ़ थाना लिखा सरकारी बोर्ड सड़क किनारे धूल खा रहा है और पुलिसकर्मी बेफिक्र होकर उसके पास से गुजर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब अहमदगढ़ पुलिस अपनी पहचान बताने वाले सरकारी बोर्ड की ही सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी?

स्थानीय लोगों ने लगाए लापरवाही के आरोप

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह बोर्ड कई दिनों से पड़ा हुआ है, लेकिन किसी पुलिसकर्मी या जिम्मेदार अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली है। साथ ही लोगों का कहना है कि लापरवाही न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है, साथ ही यह भी दर्शाती है कि पुलिस बुनियादी चीजों को लेकर भी कितनी असंवेदनशील है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 22 April 2025, 8:13 AM IST