UP News: सोनभद्र में चोरों का तांडव जारी, प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र से हजारों का सामान चोरी

यूपी के सोनभद्र जनपद के आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय से चोरों नें समरसेबल पंप से लेकर मिड-डे मील तक चुरा ले गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 29 June 2025, 4:37 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बुढ़हर कला गांव में चोरों ने एक बार फिर पुलिस व्यवस्था को चुनौती देते हुए प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र को निशाना बना लिया। चोरी की यह घटना उस समय सामने आई जब रविवार सुबह ग्रामीण टहलते हुए विद्यालय की ओर निकले और उन्होंने कार्यालय का दरवाजा खुला पाया। मामले की सूचना तत्काल विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि कुमारी को दी गई, जो मौके पर पहुंचीं और कार्यालय की स्थिति देखकर चौंक गईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चोरों ने विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर भीतर घुसने के बाद अलमारी और रसोईघर का भी ताला चटका दिया। कार्यालय में रखा समरसेबल पंप, दो गैस सिलेंडर, मिड-डे मील के बर्तन, खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी कागजात चोरी कर लिए गए। चोर यहीं नहीं रुके, उन्होंने विद्यालय से सटे आंगनबाड़ी केंद्र को भी निशाना बनाया और वहां से पंखा, इलेक्ट्रिक बोर्ड तथा बच्चों के लिए रखी खाद्य सामग्री भी उठा ले गए।

सोनभद्र में चोरों के हौसले बुलंद

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों और विद्यालय कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली। हालांकि खबर लिखे जाने तक चोरी गए सामान की बरामदगी या आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

 Theft in Sonbhadra Primary School

चोरी की सूचना मिलने पर मौके से पहुंची पुलिस

प्रधानाचार्या रश्मि कुमारी ने बताया कि, चोरों ने कार्यालय और रसोईघर का ताला तोड़कर समरसेबल पंप, दो सिलेंडर, मिड-डे मील बनाने के बर्तन और अन्य कई कीमती सामान चोरी कर लिए हैं। मामले की जानकारी पुलिस और उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र से हजारों का सामान चोरी

वहीं ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि, पिछले एक सप्ताह के अंदर इस क्षेत्र में चार से पांच स्थानों पर चोरियों की घटनाएं हो चुकी हैं। हर बार पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन अब तक किसी भी मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस की लापरवाही का ही नतीजा है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और अब वे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों तक को नहीं छोड़ रहे।

जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही पुलिस सक्रिय नहीं हुई और चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण

स्थानीय लोगों की मांग है कि गांव में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि ऐसी घटनाओं दोबारा होने से रोकी जा सके। साथ ही, प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र जैसी शैक्षणिक संस्थाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।

पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 29 June 2025, 4:37 PM IST

Advertisement
Advertisement