UP News: रायबरेली में युवक की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप

रायबरेली के शिवगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की संदिग्ध रूप से मौत हो गई। मामला बाबूरिया खेड़ा गांव का है। परिजनों ने एक युवक की हत्या होने की बात कही है। मृतक की पहचान दीपक कुमार (20) पुत्र लाल बहादुर के रूप में हुई। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 3 September 2025, 2:52 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के  रायबरेली के शिवगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की संदिग्ध रूप से मौत हो गई। मामला बाबूरिया खेड़ा गांव का है। परिजनों ने एक युवक की हत्या होने की बात कही है। मृतक की पहचान दीपक कुमार (20) पुत्र लाल बहादुर के रूप में हुई।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  दीपक शनिवार को दिल्ली से रायबरेली लौटा था। सोमवार को उसने घर पर फोन करके बताया कि वह बुआ के घर जा रहा है। मंगलवार को वह बुआ के यहां गया था। बुधवार देर रात किसी ने रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्यारों ने शव को उसके घर के सामने फेंक दिया।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम

गुरुवार सुबह जब परिजनों ने दरवाजे के बाहर दीपक का शव देखा तो चीख-पुकार मच गई। परिजनों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

वहीं रायबरेली के थाना भदोखर क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान राजेश कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना 2 सितंबर 2025 की है। राजेश शाम 4:00 बजे अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। रात करीब 1:30 बजे उसका शव गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास मिला।

मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण

मृतक के भाई अखिलेश कुमार ने थाना भदोखर में इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Location :