

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के बछरावां कस्बे के लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर मौजूद आरके चौधरी अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई। आपको बता दें कि यह पिछले 15 दिनों में अस्पताल में दूसरी मौत है। पढ़ें पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के बछरावां कस्बे के लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर मौजूद आरके चौधरी अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई। आपको बता दें कि यह पिछले 15 दिनों में अस्पताल में दूसरी मौत है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला की हालत बिगड़ने पर उसे मोहनलालगंज के संजीवनी अस्पताल रेफर किया गया था। वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। महिला की सामान्य प्रसव के बाद मौत हुई है। उसके नवजात शिशु का इलाज जारी है।
अस्पताल के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन
इससे पहले 15 अगस्त को भी एक महिला की मौत गलत ऑपरेशन के कारण हुई थी। तब भी परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया था। मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल के प्रभावशाली संबंधों के कारण इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।
Video: कोसी नदी का कहर, चुकुम गांव में मकान और गौशाला बहने से ग्रामीणों में दहशत
सांप के काटने से मौत
वहीं जगतपुर थाना क्षेत्र में टांघन के रहने वाले सुशील कुमार मिश्रा (43) की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना के समय सुशील अपने घर पर झाडू लगा रहे थे। इसी दौरान एक छिपे हुए सांप ने उन्हें डस लिया। परिवारजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर ले गए।
बचाव और जागरूकता की कमी
सीएचसी अधीक्षक डॉ. एल. पी. सोनकर ने प्राथमिक उपचार दिया। मरीज की स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। परिजन एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही सुशील की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवार के सदस्य सदमे में हैं। ग्रामीणों के अनुसार बरसात के मौसम में इस क्षेत्र में सांप अक्सर निकल आते हैं। उचित बचाव और जागरूकता की कमी के कारण ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।
Video: भारतीय किसान मंच और गौ सेवा परिषद की रथ यात्रा पहुंची रायबरेली