UP News: दुर्गा पूजा बैनर को लेकर दो पक्षों में बवाल, जानें पूरी खबर

रुद्रपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के उपनगर के चौक चौराहे पर लगे बैनर को लेकर मंगलवार की सुबह तनाव हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लगे हुए बैनर को उतरवा दिया। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 23 September 2025, 5:00 PM IST
google-preferred

रुद्रपुर:  उत्तर प्रदेश के रुद्रपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के उपनगर के चौक चौराहे पर लगे बैनर को लेकर मंगलवार की सुबह तनाव हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लगे हुए बैनर को उतरवा दिया। हालांकि बैनर लगाने वाले युवक मौके पर पहुंच गएऔर हंगामा करने लगे। वहीं दूबरा से बैनर को लगा लगवा दिया। साथ ही धरने पर बैठ गए, इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम हरिशंकर लाल रुद्रपुर व सीओ हरिराम यादव पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए।

कुछ लोगों ने विरोध जताते हुए प्रशासन से शिकायत

जानकारी के मुताबिक,  जहां बैनर लगाने को लेकर को लेकर विवाद हुआ है। वह रुद्रपुर चौक मुस्लिम समुदाय का ताजिया रखने वाला चौक है, पुलिस के नजर में यह चौक संवेदनशील रहा है। रात को किसी ने एक बैनर लगा दिया, जिसका कुछ लोगों ने विरोध जताते हुए प्रशासन से शिकायत कर दी। जिस पर सुबह पुलिस पहुंची और बैनर को उतरवा दिया। इसकी जब जानकारी युवकों को हुई, तो युवक पहुंच गए और प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए खुद ही बैनर लगा दिया।

उत्तर प्रदेश STF ने 50 हजार के इनामी को मुम्बई से दबोचा, प्रतापगढ़ में चल रहे थे कई आपराधिक मामले

प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए खुद ही बैनर लगाया

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए खुद ही बैनर लगा दिया  जिसके बाद तनाव की स्थिति उत्पन हो गई। वहीं  इसके बाद युवक प्रदर्शन कर रहे हैं। एसडीएम हरिशंकर लाल, सीओ हरिराम यादव पुलिस बल के साथ मौके पर जमे हुए हैं। भाजपा नेता छठेलाल निगम समेत अन्य कई कई हिंदू संगठन के नेता धरने पर बैठ गए मामले को गंभीरता से भापते हुए प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ पैनी नजर लगाई हुई है।

भारी बारिश से बेहाल बंगाल: दो दिन सभी स्कूल बंद रखने का आदेश, कोलकाता यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित

 

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 23 September 2025, 5:00 PM IST