गोरखपुर: अंशु बनी एक दिन के लिए गगहा की खंड शिक्षा अधिकारी, जानें पूरी खबर

मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को नेतृत्व और प्रशासनिक जिम्मेदारियों से परिचित कराने की अनोखी पहल में रविवार को गगहा ब्लॉक ने इतिहास रच दिया गोरखपुर में अंशु बनी एक दिन के लिए गगहा की खंड शिक्षा अधिकारी…पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को नेतृत्व और प्रशासनिक जिम्मेदारियों से परिचित कराने की अनोखी पहल में रविवार को गगहा ब्लॉक ने इतिहास रच दिया। गोला थाना क्षेत्र के पी0एम0 श्री स्कूल सेमरी की कक्षा 8 की छात्रा अंशु को एक दिन के लिए गगहा की खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) बनने का अवसर दिया गया। इस अनूठे कार्यक्रम में अंशु ने पूरी गंभीरता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई और सबको अपने आत्मविश्वास से प्रभावित किया।

अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद

जानकारी के मुताबिक,  कार्यभार संभालने के बाद अंशु ने कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद किया। बातचीत के दौरान उसने कहा, “आज मेरे लिए यह बेहद गर्व का क्षण है कि मुझे खंड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिला। मैं शिक्षा को सबसे बड़ी शक्ति मानती हूँ, क्योंकि यही हमें आगे बढ़ने और सपनों को पूरा करने की ताकत देती है।”

 विद्यालयों में नियमित उपस्थिति

अंशु ने यह भी कहा कि हर बच्चे को, चाहे वह किसी भी गाँव या परिवार से हो, अच्छी शिक्षा और समान अवसर मिलने चाहिए। उन्होंने विद्यालयों में नियमित उपस्थिति, शिक्षक-विद्यार्थी की लगन, स्वच्छता और अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि उनका सपना है कि आने वाले समय में गगहा ब्लॉक के सभी विद्यालय आदर्श बनें और यहाँ पढ़ने वाले बच्चे देश का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम का उद्देश्य

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी गगहा डॉ0 प्रदीप शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को नेतृत्व का अनुभव दिलाना है, ताकि उनमें आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि अंशु ने आज यह साबित किया है कि बेटियाँ अवसर मिलने पर हर क्षेत्र में अपनी भूमिका बखूबी निभा सकती हैं।

समाज सेवा के प्रति जागरूक करने की दिशा में...

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई गगहा के अध्यक्ष व जिला प्रचार मंत्री डॉ0 सुमंत सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सदन तिवारी, पूर्व एआरपी राम सनेही, विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनोज कुमार मिश्र, सहायक अध्यापक राम सिंह, पंकज कुमार गुप्ता, गुलाब, अशोक कुमार चौहान, प्रिन्स समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने अंशु का स्वागत कर उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। यह पहल बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने, शिक्षा और समाज सेवा के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुई है।

गोरखपुर में जीआरपी की बड़ी कार्रवाई: 15 किलो अवैध गांजा संग तीन तस्कर गिरफ्तार, टीम को मिला इनाम

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 23 September 2025, 5:59 PM IST