UP News: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक ने कार को मारी टक्कर

गोरखपुर के गोलाबाजार क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें तेज रफ्तार बाइक और एक कार में जोरदार टक्कर से एक की मौत और दो गंभीर रुप से घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 20 April 2025, 6:01 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोलाबाजार क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने एक परिवार को हमेशा के लिए उजाड़ दिया। हरपुर चीनी मिल के पास तेज रफ्तार शिफ्ट डिजायर कार और स्प्लेंडर बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई जिसमें बाइक सवार सुशील सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी आनंद सिंह और कार चालक रिंकू दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा रात करीब आठ बजे से 9 बजे के बीच हुआ, जब चंदौली गांव के रिंकू दुबे अपनी कार से गोरखपुर लौट रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक, जिस पर हरपुर के सुशील सिंह और आनंद सिंह सवार थे, अनियंत्रित होकर कार से टकराई गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क से दूर जा गिरे। सुशील और आनंद के पैर टूट गए, वहीं रिंकू का सिर फट गया। दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

सिद्धगुरुवर सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव गुरुवानंद ने जैन आचार्य लोकेश के जन्मोत्सव पर बताया शांति और सद्भावना का मार्ग

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार और सिपाही सत्येंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत उरुवा पीएचसी ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान ही सुशील सिंह ने दम तोड़ दिया। उनके निधन की ख़बर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे का कारण बताई जा रही है।

Crime In UP: गोरखपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा, कोर्ट ने लगाया 20 हजार का जुर्माना

लापरवाही का दर्दनाक सबक

आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं , यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही का दर्दनाक सबक दे गया। सुशील के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है,और इलाके में मातम पसरा हुआ है। सड़क पर सावधानी ही बचाएगी जिंदगी। थोड़ी सी लापरवाही मौत का कारण बन सकता है इसलिए हमेशा सावधानी बरतनें की सलाह दी जाती है। खास कर रात के समय वाहन चलाते वक्त ज्यादा ध्यान रखने की जरुरत होती है। किसी एक की गलती से भी दूसरे की जान जा सकती है। यह हादसा हमें याद दिलाता है कि तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी कितनी महंगी पड़ सकती है।

Location : 
  • Uttar Pradesh

Published : 
  • 20 April 2025, 6:01 AM IST

Advertisement
Advertisement