UP News: प्रतापगढ़ में जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार

यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Updated : 2 July 2025, 6:19 PM IST
google-preferred

Pratapgarh: जनपद में कंधई थाना क्षेत्र से जबरन धर्म परिवर्तन कराने के एक संगीन मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पूरे घटनाक्रम में मुख्य आरोपी मिराज अली है, जो पीड़िता के ही गांव का निवासी बताया जा रहा है। कंधई पुलिस ने मिराज अली को मजिसता मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामले की शुरुआत तब हुई जब पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसे बहला-फुसलाकर कोर्ट मैरिज के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद उसका जबरन निकाह करवाया गया और धर्म परिवर्तन कराया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और धमकियां भी दी गईं कि अगर उसने विरोध किया तो अंजाम गंभीर होगा।

कोर्ट मैरिज के बाद करवाया धर्म परिवर्तन

पीड़िता की तहरीर पर कंधई थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य साजिशकर्ता मिराज अली के साथ उसके सहयोगी भी शामिल हैं, जिन्होंने पीड़िता को फंसाने और उसका धर्म परिवर्तन कराने की योजना में सक्रिय भूमिका निभाई। कंधई पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मजिसता मोड़ के पास दबिश दी और आरोपियों को पकड़ लिया।

पीड़िता की तहरीर पर कंधई पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें जबरन धर्म परिवर्तन, धोखाधड़ी, धमकी और अन्य गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह कोई संगठित गिरोह है, जो इसी तरह अन्य लड़कियों को भी निशाना बना चुका है।

मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए एएसपी पूर्वी शैलेन्द्र लाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह घटना बेहद गंभीर है और पुलिस किसी भी सूरत में ऐसे अपराधियों को बख्शेगी नहीं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की तह तक जाकर जांच की जाएगी और यदि इस नेटवर्क में और लोग शामिल पाए जाते हैं तो उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी तरह के धार्मिक जबरदस्ती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की जांच अब भी जारी है और अन्य संभावित पीड़ितों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

Location : 
  • Pratapgarh

Published : 
  • 2 July 2025, 6:19 PM IST