

कानपुर में कई सालों बाद लुटेरी स्त्री के गैंग की सुगबुगाहट फिर से देखने को मिल रही है। जहां लुटेरी स्त्रियों ने पहले तो घर में घुसी और फिर धारदार हासिये के दम पर बच्चे को कब्जे में ले लिया और फिर घर में मौजूद महिला के सर पर डंडा मारकर घर में रखी ज्वैलरी और नगदी को लूटने का काम किया।
फिर से सक्रिय हुईं लुटेरी स्त्री
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में कई सालों बाद लुटेरी स्त्री के गैंग की सुगबुगाहट फिर से देखने को मिल रही है। जहां लुटेरी स्त्रियों ने पहले तो घर में घुसी और फिर धारदार हासिये के दम पर बच्चे को कब्जे में ले लिया और फिर घर में मौजूद महिला के सर पर डंडा मारकर घर में रखी ज्वैलरी और नगदी को लूटने का काम किया।
बिल्हौर में वारदात को दिया अंजाम
आपको बताते चलें कि कानपुर में बिल्हौर थाना क्षेत्र के बिरिहाना गांव में रहने वाला आरजू अपने परिवार के रहता है। आरजू रोज की तरह अपने राजमिस्त्री के काम पर गया हुआ था। जिसके बाद घर में उनकी वृद्ध मां उर्मिला, पत्नी रोशनी और डेढ़ वर्षीय बेटी थी। वृद्ध उर्मिला लगभग 11 बजे बीमार पौत्री की दवा लेने के लिए गई थी। घर पर रोशनी अपनी बेटी के साथ अकेली थी। तभी घर में घुसी दो स्त्रियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का दुस्साहस कर दिखाया।
UP News: प्रयागराज के अस्पताल का किया गया निरीक्षण, दिए ये बड़े निर्देश
प्रत्यक्षदर्शी रौशनी ने बताई पूरी बात
रोशनी के अनुसार लगभग 12 बजे दो महिलाएं छत पर दिखाई दीं। एक महिला लाल और दूसरी नीली साड़ी पहने थी। वह सीढ़ी से उतरकर आंगन में आ गईं और उनकी चारपाई पर लेटी मासूम बेटी को अपने कब्जे में ले लिया। एक महिला ने उसके पेट में हसिया लगा दिया और जान से मार देने की धमकी देने लगी, जिससे वह डर गई। तभी दूसरी महिला उसके पास पहुंच गई और सिर में डंडा मार दिया। जिससे वह बेहोश होकर की पड़ी।
महिलाओं की तलाश करने का प्रयास...
कुछ देर बाद जब होश आया तो देखा कि कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी है और सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी में रखी सोने की झुमकी, माला, चांदी की पायल व तोड़ियां और लगभग तीन हजार रुपए गायब थे। महिला ने घर से बाहर निकाल कर आस-पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी। लोगों ने इधर-उधर महिलाओं की तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं कर सका। सूचना मिलते ही पुलिस भी सख्ते में ग्रामीणों ने जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को दी तो वह मौके पर पहुंची लेकिन वारदात को दो स्त्रियों द्वारा दिनदहाड़े अंजाम देने की बात सुनकर वह भी अचम्भे में पड़ गई लेकिन बयानों और शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।