Chandauli News: देर रात घर में घुसा मगरमच्छ, बेटे की चीख सुनकर सहमा परिवार; मची खलबली

चंदौली के अमृतपुर गांव में देर रात एक मगरमच्छ घर में घुसकर चारपाई के नीचे ठहर गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने मिलकर पकड़ा।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 1 September 2025, 12:30 PM IST
google-preferred

Chandauli: जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के अमृतपुर ग्राम पंचायत में देर रात एक डरावना मामला सामने आया। पहाड़ी नालों से निकलकर एक विशाल मगरमच्छ गांव तक पहुंच गया। गांव में घबराहट फैल गई जब एक किसान के घर में मगरमच्छ घुस गया और उसकी चारपाई के नीचे छिप गया। यह घटना लोगों के बीच हैरानी और डर का कारण बन गई।

घटना की शुरुआत

देर रात के वक्त जब किसान अपने घर में चारपाई पर सो रहा था, तभी एक मगरमच्छ उसके कमरे में घुस आया। किसान के बेटे ने जैसे ही अपने पिता को जगाने के लिए कदम बढ़ाए, उसकी नजर चारपाई के नीचे छिपे इस विशाल जानवर पर पड़ी। बेटे की चीख सुनकर पूरा परिवार सहम गया और घर के बाहर भागने की कोशिश की। ऐसे में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।

ग्रामीणों और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के मझगाई रेंज की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने घबराए हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर मगरमच्छ को पकड़ने की योजना बनाई। इस दौरान टीम और स्थानीय लोगों के बीच घनिष्ठ सहयोग देखा गया, जिसके चलते वन विभाग ने मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। यह मगरमच्छ करीब 5 से 6 फीट लंबा था और पूरी तरह से हरकत में था।

Chandauli News: जाल में फंसा ‘जंगल का राजा’, इलाके में मची अफरा-तफरी, युवकों ने किया रेस्क्यू; वीडियो वायरल

मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया

वन विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि मगरमच्छ को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। इसके बाद, वन विभाग ने इसे चंद्रप्रभा बांध में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि मगरमच्छ वापस अपने प्राकृतिक आवास में लौट सके और किसी को भी खतरा न हो।

Chandauli News: खुदाई वाले जगह पर ही बनेगा शिव मंदिर, जानिए क्यों लोगों ने शिवाला होने को लेकर कि जांच की मांग?

Location :