

मोहर्रम पर लगे झण्डे को अराजकतत्वों द्वारा उखाडने से तनाव फैल गया। विरोध करने पर अराजकतत्वों ने लोगो को जान से मारने की धमकी दी।
झण्डे उखाडने से तनाव
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से खबर सामने आई है। यहां मोहर्रम पर लगे झण्डे को अराजकतत्वों द्वारा उखाडने से तनाव फैल गया। विरोध करने पर अराजकतत्वों ने लोगो को जान से मारने की धमकी दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, झंडे को उखाडने व अपमानित करने को लेकर जमकर बवाल हुआ। दरअसल, कोतवाली का घेरान कर विरोध जताया।
विरोध जताया तो अराजकतत्वों ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी
जानकारी के मुताबिक, झंडे को उखाडने व अपमानित करने के विरोध में दूसरे दिन लोगों ने लालगंज कोतवाली का घेराव कर विरोध जताया। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को शान्त कराया। लालगंज कोतवाली के अझारा में मोहर्रम के जुलूस के बाद लोग अपने घरों में चले गये। इस बीच रात करीब साढ़े दस बजे बाइक सवार कुछ अराजकतत्व पहुंचे और रोड किनारे लगे मोहर्रम का झण्डा उखाड़ने लगे। यह देख मुस्लिम पक्ष के लोगों ने विरोध जताया तो अराजकतत्वों ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए जानलेवा धमकी दी। इस बीच सूचना पर लालगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुुंची लेकिन अराजकतत्व भाग निकले।
तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, घटना के दूसरे दिन सोमवार को नाराज मुस्लिम पक्ष के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली का घेराव करने पहुंच गये। इनका कहना था कि झण्डा उखाड़कर अपमान करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ केस दर्ज उन्हें जेल भेजा जाये। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शान्त कराया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद थाने का घेराव करने आये आक्रोशित लोग वापस लौट गये। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, तहरीर मिली है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
हैवानियत की हद: दहेज के लिए नववधू को बेरहमी से निकाला घर से, गोला पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बुलंदशहर के इस कुख्यात गैंग पर लगा गैंगस्टर, दोनों लोगों ने वेस्ट यूपी में मचाया हुआ है आतंक