UP News: हनीमून जाने से पहले किया ये बड़ा कांड, अब जाना पड़ा जेल

घटना इंदिरानगर इलाके के भूतनाथ मार्केट के पास सरकारी कॉलोनी में हुई। शादी के बाद हनीमून जाने के लिए कांड किया।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 19 July 2025, 5:32 PM IST
google-preferred

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में 9 जुलाई को हुई डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना इंदिरानगर इलाके के भूतनाथ मार्केट के पास सरकारी कॉलोनी में हुई। यहां हरिश्चंद्र पांडे के घर में चोरी हुई थी। आरोपियों के पास से चोरी की गई बालियां बरामद हुई हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,   गिरफ्तार आरोपियों में सीतापुर के पर्वतपुर संधना निवासी चिरकू और बरुहा बनौरा चौराहा जलालपुर का मोगली शामिल है। डीसीपी पूर्वी शशांक कुमार सिंह के मुताबिक चिरकू के पास हनीमून पर जाने के लिए पैसे नहीं थे। इसीलिए उसने अपने दोस्त मोगली के साथ मिलकर डकैती की साजिश रची। सरकारी कॉलोनी पहुंचने पर पहले तो घर के पास सन्नाटा था। यह देख चिरकू ने सचिवालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर तैनात हरिश्चंद्र पांडे का गेट खटखटाया।

हरिश्चंद्र की पत्नी शशि पांडे घर से बाहर आईं तो उसने खुद को एसी मैकेनिक बताया। शशि ने दरवाजा खोला तो चिरकू अंदर घुस गया और उनके जेवर लूट लिए। विरोध करने पर उसने चाकू से शशि की गर्दन और हाथ पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने शशि को धक्का दे दिया। इससे उसके सिर में चोट लग गई।

हनीमून पर जाने से पहले..

एसीपी के मुताबिक, घटना से दस दिन पहले ही चिरकू की शादी हुई थी। डकैती के बाद भी वह अपनी पत्नी के साथ इंदिरानगर के समौद्दीपुर में रह रहा था। हनीमून पर जाने से पहले पुलिस ने उसे बस्तौली तालाब के पास मोगली के साथ पकड़ लिया।

मोगली का आपराधिक इतिहास

डीसीपी ने बताया कि चिरकू नशे का आदी है। घटना के समय भी वह नशे में था। उसका इरादा सिर्फ जेवर लूटने का था, लेकिन नशे की अधिकता के कारण उसने चाकू से हमला कर दिया। चिरकू के खिलाफ गाजीपुर थाने में चोरी के छह मामले दर्ज हैं। पुलिस फरीदीनगर में रहने वाले मोगली का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

पीड़ित परिवार ने बताया था कि घटना से तीन दिन पहले तक लगातार डोरबेल बज रही थी। हालांकि, पुलिस जांच में यह बात गलत साबित हुई। डीसीपी का कहना है कि आरोपी ने रेकी भी नहीं की थी। पुलिस चिरकू के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।

Bihar Crime: चंदन मिश्रा हत्याकांड में कोलकाता से शूटर गिरफ्तार, छह पुलिसकर्मी निलंबित

 

Location : 

Published :