

अमेठी की जनता को खास तोहफा मिला है। नवरात्रि के पहले दिन अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने जिले को बड़ी सौगात दी है। जिले में लोवोल्टेज और विद्युत कटौती की समस्या को देखते हुए सात मोबाइल ट्रांसफार्मर दिए गए हैं।
नवरात्रि पर दिया ये खास तोहफा
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी की जनता को खास तोहफा मिला है। नवरात्रि के पहले दिन अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने जिले को बड़ी सौगात दी है। जिले में लो वोल्टेज और विद्युत कटौती की समस्या को देखते हुए सात मोबाइल ट्रांसफार्मर दिए गए हैं। सांसद किशोरी लाल शर्मा ने आज कांग्रेस कार्यालय से फीता काटकर इन सभी ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।ट्रांसफार्मर के आकस्मिक खराब होने पर तत्काल इन मोबाइल ट्रांसफार्मरों को लगाकर विद्युत सप्लाई बहाल की जाएगी।
चंदौली में युवक की बेरहमी से हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम; पढे़ं पूरा मामला
सांसद निधि से सात मोबाइल ट्रांसफार्मरों की सौगात
दरअसल, अमेठी लोकसभा क्षेत्र के कई इलाको में लो वोल्टेज और विद्युत कटौती की काफी समस्या जनता को हो रही थी। इसे देखते हुए सांसद ने सांसद निधि से सात मोबाइल ट्रांसफार्मरों की सौगात दी है।अमेठी लोकसभा के सभी पांचों विधानसभाओं में सात मोबाइल ट्रांसफार्मर दिए गए है। आज अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा ने कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज से सभी मोबाइल ट्रमसफार्मर का फीता काटकर उद्दघाटन किया जिसके बाद इन सभी ट्रांसफार्मरों को विद्युत विभाग के अधिकारियों को सौपा गया। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे है। दरअसल समस्या को देखते हुए ये मांग की गई थी।
IND vs PAK: बेशर्मी की हद पार कर गए पाकिस्तानी बल्लेबाज, AK-47 सेलिब्रेशन पर कह दी बड़ी बात
विभाग के अधिकारियों द्वारा मोबाइल ट्रांसफार्मर की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा लोकसभा क्षेत्र के बाजार शुकुल,जगदीशपुर, अमेठी, भेटुआ और तिलोई के कई गांवों में विद्युतीकरण का भी उद्दघाटन किया।सांसद किशोरीलाल शर्मा ने कहा कि विद्युत समस्या को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा मोबाइल ट्रांसफार्मर की मांग की गई थी ,जिसके बाद आज विभाग को सात ट्रांसफार्मर दिए गए है।
नवरात्रि के पहले दिन नैमिष धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, दिखा अनोखा नजारा