UP News: चंदौली में करोड़ों की हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान से जुड़ा है कनेक्शन

चंदौली के मुगलसराय में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 1.120 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 28 August 2025, 6:51 PM IST
google-preferred

Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए मानसरोवर तालाब के पास एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है।

राजस्थान से मुगलसराय लाया गया था हेरोइन

गिरफ्तार तस्कर के पास से 1.120 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस बड़ी बरामदगी के बाद स्थानीय पुलिस और एसओजी टीम सतर्क हो गई है और मादक पदार्थों की इस खेप के पीछे सक्रिय गिरोह की तलाश शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के जावदा थाना क्षेत्र निवासी युवक के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह एक अज्ञात व्यक्ति के निर्देश पर हेरोइन लेकर मुगलसराय पहुंचा था, जहां उसे मानसरोवर तालाब के पास वह खेप सप्लाई करनी थी।

Chandauli News

मुगलसराय में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

सीओ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, कृष्ण मुरारी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को पहले से ही सूचना थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर मानसरोवर तालाब क्षेत्र में आने वाला है। इस आधार पर एक टीम को सतर्क किया गया और घेराबंदी कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से हेरोइन की भारी मात्रा बरामद की गई, जो कि अवैध रूप से ले जाई जा रही थी।

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर RPF-GRP की बड़ी कार्रवाई, 13.5 लाख की चांदी के साथ युवक गिरफ्तार

तस्कर से की जा रही पूछताछ

सीओ शर्मा ने आगे बताया कि तस्कर से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह किसके निर्देश पर और किस उद्देश्य से हेरोइन लेकर आया था। साथ ही, इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच की जा रही है।

Chandauli News: अपात्रों को भूमि पट्टा आवंटन पर ग्रामीणों का हंगामा, डीएम से की न्याय की गुहार

गौरतलब है कि चंदौली जिला पूर्वांचल के महत्वपूर्ण ट्रांजिट पॉइंट्स में से एक माना जाता है। यहां से होकर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले मार्ग पर नशे की खेपों की आवाजाही की आशंका हमेशा बनी रहती है। ऐसे में पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ एक बड़ी तस्करी को रोकने में सफल रही है, बल्कि मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में भी अहम मानी जा रही है।

पुलिस इस केस को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुटी है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।

Location :