

डीजीपी प्रशांत कुमार ने आज रायबरेली के चन्दापुर पुलिस स्टेशन का लोकार्पण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आज रायबरेली में बीसवें नये थाने चंदापुर का उद्घाटन किया है। इस दौरान नये बने थाने की आवश्यकता को बताते हुए उन्होंने कहा कि 23 गावों की बड़ी आबादी को जो अब तक काफी दूर चलकर अपनी शिकायत दर्ज कराने जाती थी उसे अब उतना नहीं चलना पड़ेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके अलावा उन्होंने साइबर क्राइम को आज की सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए उन्होने कहा कि पुलिस की तरफ से इसे लेकर कई काम किये गए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में ख़ासतौर पर इसे लेकर जो जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है वह इसकी रोकथाम के लिए अति महत्वपूर्ण कदम है। डीजीपी प्रशांत कुमार आगामी 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में उनका पुलिस नेतृत्व आगे भी जारी रहेगा, इस सवाल को उन्होंने टालते हुए उनके कार्यकाल में अपराध और अपराधियों के खिलाफ उठाये गए कड़े कदम का श्रेय भी उन्होंने राज्य सरकार को ही दिया है। डीजीपी प्रशांत कुमार नये बने थाने में आने वाले 23 थानों के चौकीदारों को इस मौके पर नई साइकिल, छाता और लाठी वितरित की। इसके बाद डीजीपी ने थाना परिसर के भीतर पौधारोपण भी किया।
डीजीपी प्रशान्त कुमार द्वारा नव निर्मित थाना चन्दापुर का विधि-विधान के साथ पूजन कर फीता काटते हुए लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एस०बी० शिरडकर महोदय, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र तरूण गाबा महोदय, जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ यशवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली संजीव कुमार सिन्हा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, विभागीय अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, कौशलेंन्द्र प्रताप सिंह, स्थानीय ग्रामीणजन व 23 ग्रामों के ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि एवं मीडिया बन्धु उपस्थित रहे। थाना परिसर में पहुंचने पर मुख्यातिथि को सलामी गार्द द्वारा गार्द सलामी दी गई।
डीजीपी द्वारा थाना चन्दापुर का निरीक्षण करते हुए थाना परिसर का जायजा लिया गया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान महोदय ने थाने के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया, जिसमें कार्यालय, हवालात, सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) और मालखाना शामिल रहा। इसी दौरान डीजीपी द्वारा 12 ग्राम प्रहरी को साइकिल, छाता व लाठी का वितरण किया गया। डीजीपी द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रहरी पुलिस व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह कदम उनके काम की सराहना और सुविधा के लिए उठाया गया है। इसी दौरान डीजीपी द्वारा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया।