

सगरासुन्दर बाजार में मां बेटे व बहू की संदिग्ध मौत की गुत्थी घटना के चौथे दिन भी सुलझाने में पुलिस सुई की नोक के बराबर भी कारगर नहीं हो सकी।
तीन मौत का नहीं हुआ खुलासा
प्रतापगढ़: जिले के लीलापुर थाने के सगरासुन्दर बाजार में मां बेटे व बहू की संदिग्ध मौत की गुत्थी घटना के चौथे दिन भी सुलझाने में पुलिस सुई की नोक के बराबर भी कारगर नहीं हो सकी। जांच के नाम पर पुलिस टीम विसरा रिपोर्ट मिलने की आस में पहले से खींची गयी लाइन में लकीर की फकीर बनी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पुलिसिया जांच का अभी तक कोई भी पहलु सामने न आ पाने से बाजार तथा आस पास के इलाके में भी यह घटना लोगों के गले में फांस बनी हुई है।
चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस
घटना को लेकर बाजार में खुलकर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि अंदरखाने में ज्यादातर की जुबान पर यह घटना जहरखुरानी के चलते हत्या की वारदात ही स्पष्ट देखी सुनी जा रही है। मृतकों के परिजन भी पुलिसिया जांच के बिन्दुओं से इतर इस घटना को सीधे तौर पर हत्या करार देते हुए इंसाफ की रटन लगाए हुए है। घटना को लेकर मृतका रिया के पिता दीप कुमार पटवा की तहरीर पर बाजार के ही चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस लीलापुर थाने में दर्ज है। पुलिस का भी मानना है कि मृतक अंकित का सबसे ज्यादा विवाद जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है।
खाने या मिठाई में जहर का असर
वहीं पुलिसिया जांच को यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिर कौन और कैसे तीन तीन समझदार लोगों को घर के अंदर घुसकर जबरिया जहर निगलने को मजबूर कर सकता है। चर्चा के बाजार में भी जो सवाल तैर रहा है वह भी अपने आप में बेहद गम्भीर पहलू लिए हुए है। लोगों में यह सवाल कौंध रहा है कि अंकित की अभी सालभर पहले ही धूमधाम से शादी हुई थी। हंसते खेलते परिवार में पांच माह के कार्तिक का जन्म इन खुशियों को और चहका गया। ऐसे में लोग आसानी से यह कैसे मान लें कि अंकित का परिवार खुद के हाथों जहर खुरानी के जरिए आत्महत्या का आत्मघाती कदम उठा बैठा। वहीं लोगों में यह भी सवाल जस का तस बना हुआ है कि अगर खाने या मिठाई में जहर का असर आ गया था तो अब तक जिले का स्वास्थ्य महकमा और फाॅरेंसिक टीम के द्वारा मृतको के घर मिले बचे खाने और मिठाइयों की जांच का नतीजा क्यों नहीं मिल पा रहा।
वहीं पुलिस हत्या के दर्ज मुकदमें में भी फूंक फूंक कर कदम रख रही है। पुलिस का क्लू है कि घटना की असल वजह सामने आने तक जल्दबाजी में कोई कदम उठाना लाजमी न होगा। एक ही घर में तीन तीन मौतों की यह घटना पुलिस महकमें के लिए अच्छा खासा सिरदर्द दे गयी है। इस घटना पर हर नजर गड़ी होने के कारण दूध का दूध पानी का पानी करना पुलिस जांच के लिए एक बड़ी चुनौती अभी भी बनी हुयी है। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय का कहना है विसरा रिपोर्ट जल्द मिलने की संभावना है, पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है, सत्यता के साथ घटना का जल्द अनावरण होगा।