UP Crime: रायबरेली में शराब की दुकान पर हुई चोरी, सीसीटीवी में दिखा ये नजारा

भदोखर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ गई है, चोर भी पुलिस को आईना दिखा रहे है, भदोखर थाना में इन दिनों जो दारोगा आए हुए है वह आम जन मानस में अपनी पकड़ बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। पढिये पूरी खबर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। भदोखर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ गई है, चोर भी पुलिस को आईना दिखा रहे है, भदोखर थाना में इन दिनों जो दारोगा आए हुए है वह आम जन मानस में अपनी पकड़ बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। अपनी अकड़ के कारण वह जन प्रतिनिधियों और संभ्रांत लोगों से दूर होते जा रहे है जिसका लाभ चोर उचक्के खूब उठा रहे है।

क्या है पूरा मामला

भदोखर थाना क्षेत्र कस्बे में दो महीने पहले एक निजी स्कूल से सोलर पैनल चोरी की घटना का पुलिस अभी खुलासा भी नहीं कर पाई की थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक देशी व बियर की दुकान पर कुछ चोरों ने हाथ साफ कर दिया, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना रिकॉर्ड हो गई, जिस तरह बेख़ौफ़ होकर चोर चोरी की घटना को आजम दे रहे है। उससे पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठ रहे है, देशी शराब की दुकान में घुसे चोर ने नगदी सहित चार से पांच पेटी शराब और बियर की भी पार कर दी जिसकी कीमत हजारों में बताई जा रही है।

सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग दिखाई तो वह हरकत में आई

दुसौती के निवासी दुकान मालिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि चोरी की घटना की शिकायत लेकर जब थाने गया तो पुलिस पहले तो मामले को गंभीरता से नहीं ले रही थी, बाद में जब सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग दिखाई तो वह हरकत में आई, हल्का नंबर दो में हुई चोरी से पुलिस की रात गश्त की पोल खोल कर रख दी, थाना क्षेत्र में रखें गए चौकीदार सिर्फ थाने में चाय पानी पिलाने तक ही सीमित है, वही रात को अपने हल्का क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले सिपाहियों की भी पोल खुल गई।

रायबरेली में वकीलों और पुलिस के बीच हुआ विवाद, मचा हड़कंप

चोरी के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा

थाना क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की घटनाएं घट रही है छोटी मोटी चोरी की घटनाएं तो दबा दी जाती है, पुलिस के सामने माल बरामदगी का सवाल रहता है, कौन करें माथापच्ची, समझौता करवा दिया जाता है, समझौते के नाम पर सिपाहियों द्वारा...….. मारता क्या न करता पुलिस के आगे सभी को बेबस होना पड़ता हैl हल्का नंबर दो में देशी व बियर की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है, पूछताछ चल रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 28 August 2025, 9:15 PM IST

Advertisement
Advertisement