UP Crime: लखीमपुर खीरी में युवक की हत्या से फैली सनसनी, हमलावर ने कनपटी में मारी गोली

जिले के निर्मलनगर मोहल्ले में बृहस्पतिवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 May 2025, 7:55 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: जिले के निर्मलनगर मोहल्ले में बृहस्पतिवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। वह किसी काम से अपने घर से बाहर निकला था। तभी रास्ते में हमलावर ने उसे गोली मार दी। वारदात से मोहल्ले में सनसनी फैल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली के एक मोहल्ले में बीतीरात देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने युवक की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मारी। गोली लगते ही युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

शहर के मोहल्ला निर्मल नगर निवासी विशाल गुप्ता उर्फ गोलू (22 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय संजय गुप्ता बृहस्पतिवार की रात किसी काम से घर से बाहर निकला था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसे रोका और उसकी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही विशाल जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और मोहल्लावासी एकत्र हो गए। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।

विशाल को लहूलुहान हालत में देख परिजनों के पैरों चले जमीन खिसक गई। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

Location : 

Published :