UP Crime: कानपुर देहात में पुलिस का एक्शन, तमंचे के शौकीन युवक को किया गिरफ्तार

कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र के सख्त निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है और यही वजह है कि पुलिस ने तमंचे के शौकीन युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 19 August 2025, 3:19 PM IST
google-preferred

कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र के सख्त निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है और यही वजह है कि पुलिस ने तमंचे के शौकीन युवक को गिरफ्तार कर लिया।

चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी

जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी झींझक के प्रभारी अभिनेष चौधरी पुलिसकर्मियों के साथ सोमवार रात करीब दो बजे वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे, इसी बीच झींझक चौकी प्रभारी अभिनेष चौधरी को एक संदिग्ध युवक ओवरब्रिज से मंगलपुर की तरफ जाता दिखाई पड़ा, पुलिस को देखते ही युवक ओवरब्रिज से नीचे उतर कर रेलवे स्टेशन की तरफ भागने लगा, पुलिस ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया।

पुलिस की पूछताछ और तलाशी लेने पर बरामद हुआ हथियार

पुलिस ने पकड़े गए युवक से नाम पता पूछा तो उसने बताया मोहित उर्फ ओम शर्मा उम्र करीब 20 वर्ष निवासी शंकरगज झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात, इसके बाद पुलिस ने युवक की गहनता से तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस को एक 315 बोर देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ तत्काल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की।

तमंचे के शौकीन युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने दिया बयान

मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने बताया वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और तलाशी ली गई जिसमें पुलिस ने मोहित उर्फ ओम शर्मा नाम के युवक के पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया, उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी तमंचे का शौकीन था और इसीलिए वह अपने पास देशी तमंचा रखता था, आरोपी के विरुद्ध आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू की गई है। आरोपी ओम शर्मा को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।

Location : 
  • kanpur

Published : 
  • 18 August 2025, 3:52 AM IST