हिंदी
यूपी के मैनपुरी में शुक्रवार को छात्रों के दो गुटों में मारपीट की खबर सामने आयी है। छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मैनपुरी में छात्र के दो गुटों में मारपीट
Mainpuri: जनपद में शुक्रवार को छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। छात्रों के एक गुट ने एक छात्र की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद शहर में सनसनी फैला दी है।
छात्रों के दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आधा दर्जन से अधिक छात्र मिलकर एक छात्र को बेरहमी से पीट रहे हैं।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के क्रिश्चियन मैदान की है।
जानकारी के अनुसार वीडियो में स्कूल बैग टांगे एक छात्र को चारों ओर से घेरकर लात-घूंसे और थप्पड़ों से मारा जा रहा है। हमलावर छात्र बिना किसी डर के खुलेआम मारपीट करते नजर आ रहे हैं। मारपीट इतनी क्रूर थी कि आसपास मौजूद लोग भी कुछ समय तक मूकदर्शक बने रहे और किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की।
मैनपुरी में देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इलाके में अचानक बढ़ी हलचल; पढ़ें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के क्रिश्चियन मैदान की है, जहां अक्सर छात्र और युवा एकत्रित होते हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी पुराने विवाद को लेकर छात्रों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। शहर कोतवाली पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने वाले छात्रों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। लोग स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
मैनपुरी में चोरों के हौसलें बुलंद: ज्वेलर्स की दुकान को बनाया था निशाना, अब पुलिस ने किया ये हाल
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।