मैनपुरी में देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इलाके में अचानक बढ़ी हलचल; पढ़ें पूरा मामला

मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र में पुलिस ने अभियान के तहत एक अहम कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कदम से वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ा असर पड़ने की उम्मीद है। पुलिस के इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली का मचा हुआ है।

Updated : 1 January 2026, 4:01 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जनपद मैनपुरी में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे पुलिस अभियान के तहत थाना किशनी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाओं में वांछित एक शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इस कार्रवाई को जिले में वाहन चोरों के खिलाफ एक मजबूत प्रहार के रूप में देखा जा रहा है।

वाहन चोरी के मामलों में आया बड़ा मोड़

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी भोगांव के कुशल नेतृत्व में की गई। थाना किशनी पुलिस टीम ने 31 दिसंबर को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस की तत्परता और रणनीतिक कार्रवाई के चलते आरोपी मौके से भाग नहीं सका और उसे दबोच लिया गया।

Mainpuri News: वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में मैनपुरी की तरकाशी बनी पहचान, देखें सैकड़ों साल पुरानी कला आज भी ज़िंदा

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुजीत उर्फ जीता उर्फ जीतू पुत्र श्याम सिंह निवासी नगला अड़े, थाना किशनी, जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (125 सीसी) बरामद की गई, जो चोरी की बताई जा रही है। इसके अलावा उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी अवैध हथियार के बल पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

एक गिरफ्तारी ने बदल दिया अपराध का समीकरण

पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त सुजीत उर्फ जीता एक शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के कई मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल जा चुका है। जेल से रिहा होने के बाद भी उसने अपनी आपराधिक गतिविधियां नहीं छोड़ीं और दोबारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा। थाना किशनी सहित जनपद के विभिन्न थानों में आरोपी के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है ताकि उसके वास्तविक मालिक को वाहन लौटाया जा सके।

Mainpuri News: ठंड को भगाना बना जानलेवा, भोगांव में जबरदस्त विस्फोट, जानिये क्या हुआ फिर

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के लिए बड़ा झटका है। इससे न केवल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा, बल्कि अन्य अपराधियों में भी पुलिस का भय बनेगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और वाहन चोरी, अवैध हथियार रखने तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 1 January 2026, 4:01 PM IST

Advertisement
Advertisement