UP Crime News: लोधेश्वर महादेवा मंदिर में चोरी करने वाला चोर ऐसे चढ़ा पुलिस हत्थे

लोधेश्वर महादेवा मन्दिर के निकासी द्वार पर लगे चांदी की सिक्के व पीतल का कलश अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जाने के संबंध में रिसीवर द्वारा स्थानी थाने पर दर्ज कराए गए मुकदमे में, महादेवा के एक शातिर चोर पर चोरी किए जाने की आशंका जताई है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में रिसीवर द्वारा आशंका जताते हुए कहा गया है कि महादेवा के निवासी शातिर चोर पट्टे ने ही इसके पूर्व चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

Barabanki: बाराबंकी लोधेश्वर महादेवा मन्दिर के निकासी द्वार पर लगे चांदी की सिक्के व पीतल का कलश अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जाने के संबंध में रिसीवर द्वारा स्थानी थाने पर दर्ज कराए गए मुकदमे में, महादेवा के एक शातिर चोर पर चोरी किए जाने की आशंका जताई है।

ज्ञात हो कि 15 सितंबर की रात्रि को अज्ञात चोर ने मंदिर प्रांगण की दीवार फांदकर पश्चिमी दीवार से आकर दक्षिणी दीवार पर मन्दिर के निकास द्वार पर लगे चांदी के 17 सिक्के व मंदिर में रखें तांबे की कलश चोरी कर लिया गया है, इस संबंध में मंदिर के पुजारी द्वारा सूचना दिए जाने पर रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी ने थाना रामनगर पर लिखित तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।

दर्ज कराई गई रिपोर्ट में रिसीवर द्वारा आशंका जताते हुए कहा गया है कि महादेवा के निवासी शातिर चोर पट्टे ने ही इसके पूर्व चोरी की घटना को अंजाम दिया था, यही नहीं जब तक वह जेल में रहा मंदिर के अंदर कोई चोरी नहीं हुई छूटते ही चोरी की घटना घटित हो गई।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 23 September 2025, 12:00 AM IST