

आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद और आगामी त्योहारों के मध्य नजर मुजफ्फरनगर जनपद में जिलाधिकारी द्वारा धारा 144 की बीएनएस धारा 163 को भी लागू कर दिया गया है।
आई लव मोहम्मद के पोस्टस विवाद
मुजफ्फरनगर: आई लव मोहम्मद के पोस्टस विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो थाना क्षेत्र से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जो आई लव मोहम्मद के पोस्टर घरों और वाहनों पर चिपकाने का काम कर रहे थे साथ ही पुलिस ने एक प्रिंटिंग प्रेस से बड़ी तादाद में आई लव मोहम्मद के पोस्टर और मशीन भी जप्त करने की कार्यवाही की है। आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद और आगामी त्योहारों के मध्य नजर मुजफ्फरनगर जनपद में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के द्वारा धारा 144 की बीएनएस धारा 163 को भी लागू कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
दरसअल, जनपद की खालापार थाना पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ युवक वाहन और घरों पर आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाने का काम कर रहे हैं। जिसके चलते पुलिस ने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए मौके से दो अभियुक्त नावेद और सिंदबाद को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक प्रिंटिंग प्रेस से आई लव मोहम्मद के बड़ी तादाद में पोस्टर भी बरामद किए हैं जिसके चलते पुलिस ने इस प्रिंटिंग प्रेस की मशीन को भी जप्त करने का काम किया है। दूसरी तरफ तितावी थाना पुलिस ने भी आई लव मोहम्मद पोस्टर के मामले में 3 अभियुक्त हमजा ,ओसामा और नज़ाकत को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है।
पुलिस द्वारा पैनी नजर
जनपद की पुलिस लगातार आई लव मोहम्मद पोस्ट विवाद और आगामी त्योहारों के मध्य नजर संवेदनशील इलाकों में जहाँ लागतात फ्लैग मार्च कर रही है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है इन सबको देखते हुए शनिवार को मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा के द्वारा जनपद में धारा 144 की बीएनएस धारा (163) को भी लागू कर दिया है।
लैपटॉप से उस कंप्यूटर को किया सीज
जिसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि देखिए कुछ लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे थे और इसमें कुछ स्टिकर और कुछ पोस्टर घरों में और गाड़ियों में लगा रहे थे इसमें पुलिस को टीपॉप मिल जाता है जिसमें पुलिस नियमनुसार अभियोग दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई की गई है इसमें तीन लोग थे तितावी थाना क्षेत्र से ओर दो खालापार थाना क्षेत्र से जिन पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है इनके पास से जिस कंप्यूटर से जिस लैपटॉप से उस कंप्यूटर को सीज किया गया है तथा जिस प्रिंटर से इनका प्रिंट किए थे उसको भी सीज करके नियमनुसार कारवाही की गई है।
गोरखपुर: दशहरा पर्व पर चाक-चौबंद तैयारियां, नगर आयुक्त ने संभाली कमान
देखिए निश्चित तौर से माहौल और अफवाह जो होती है बड़ी खतरनाक चीज होती है अफवाह फैलाने से या माहौल खराब करने से स्थितियां विपरीत हो जाती हैं इसलिए मैं आपके माध्यम से अपील भी करना चाहूंगा कि लोग इस तरह की अफवाहों के चक्कर में ना आए अन्यथा वैधानिक कार्रवाई उनके खिलाफ की जाएगी। हां डीएम ने धारा 144 लागू किया है।