UP Crime: अवैध रूप में ऑक्सीटोसिन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सक्रिय सदस्य को एस०टी०एफ० ने लखनऊ से गिरफ्तार किया।  पूछताछ पर बताया कि इनका एक गिरोह है, जो लखनऊ और आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की सप्लाई करते हैं।

Updated : 30 August 2025, 4:39 PM IST
google-preferred

लखनऊ: अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 4 सक्रिय सदस्य को एस०टी०एफ० ने लखनऊ से गिरफ्तार किया।  उनके कब्जे से 20 गैलन 05 लीटर के 39 बोरी में आक्सीटोसीन इंजेक्शन निर्माण से संबंधित सामग्री बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1-इरफान पुत्र रज्जा, निवासी सी-312 कैटल कालोनी भढाही टोला ठाकुरगंज, लखनऊ।
2-दिलदार अली पुत्र रज्जा, निवासी 128 महिमा खेडा, थाना रहीमाबाद, लखनऊ।
3-शहनवाज पुत्र जलील, निवासी ईसानगर निकट बाइपास पेट्रोल पम्प, थाना ईसा नगर, जनपद खीरी।
4-मो० साहेबे पुत्र पीर बक्श, निवासी 285 दर्जिन टोला तिलिया कोर, थाना जनपद रायबरेली।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, विगत कुछ दिनों से एस०टी०एफ०, उ०प्र० को बिहार राज्य से अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की कई इकाईयों टीमों को निर्देशित किया गया था निर्देश के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। उपनिरीक्षक  मनोज कुमार के नेतृत्व में मु०आ० गौरव सिंह, अखलेश कुमार व शेरबहादुर एसटीएफ उ०प्र० लखनऊ की एक टीम अभिसूचना संकलन के क्रम में जनपद लखनऊ में भ्रमणशील थी।

4 व्यक्तियों को गिरफ्तार

एसटीएफ को सूचना मिली कि कुछ लोग गिरोह बनाकर भारी मात्रा में अवैध आक्सीटोसीन इन्जेक्शनों को तस्करी के माध्यम से मंगाकर उसमें मिलावट करके लखनऊ और आस-पास के जनपदों में इसकी अवैध रूप से सप्लाई करते है, जो कि जनवरों सहित जन मानस के लिए भी बहुत ही घातक है। इस गिरोह द्वारा बुद्धेश्वर चौराहे से मोहान रोड होते हुये सदरौना रोड की तरफ जाने पर सरकारी विद्यालय के बगल से जाने वाले रोड पर एक मकान में भारी मात्रा में अवैध आक्सीटोसीन बनाई जा रही है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व औषधि विभाग से सम्पर्क कर उक्त स्थान पर पहुँच कर 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।

अलग अलग साइज के एम्पुल में पैक

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि इनका एक गिरोह है, जो लखनऊ और आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की सप्लाई करते है। यह लोग बिहार राज्य से हाई डेनिसिटी के आक्सीटोसीन इन्जेक्शन पार्सल के माध्यम से मिनरल वाटर बताकर मंगाते है, जिसे आवश्यकतानुसार अपने हिसाब से अलग अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में करते है इस इन्जेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दुध निकालने, सब्जियों एवं फलों को कम समय में अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है। इस अवैध आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की बिहार राज्य से सप्लाई करने वाले के विषय में जानकारी की जा रही है।

 

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 30 August 2025, 4:39 PM IST