UP Crime: रायबरेली में अवैध ड्रोन उड़ाना पड़ा भारी, 2 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिल एरिया क्षेत्र में अवैध रूप से ड्रोन उड़ाने के संदिग्ध मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए आरोपी जुनैद और मोहम्मद ओवैश सीतापुर और लखनऊ के निवासी हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों युवक फर्नीचर के कारोबार के सिलसिले में रायबरेली आए थे। पढिये पूरी खबर

रायबरेली: मिल एरिया क्षेत्र में अवैध रूप से ड्रोन उड़ाने के संदिग्ध मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए आरोपी जुनैद और मोहम्मद ओवैश सीतापुर और लखनऊ के निवासी हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों युवक फर्नीचर के कारोबार के सिलसिले में रायबरेली आए थे। उन्होंने ई-कॉमर्स साइट से ड्रोन मंगवाया था और इसका उपयोग दहशत फैलाने तथा अफवाहें उड़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा था।

क्या है पूरी खबर?

मिल एरिया थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय निवासियों की शिकायत पर पुलिस टीम ने तुरन्त कार्रवाई की। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी, जहां दोनों युवक ड्रोन को चलाते पाए गए। ड्रोन को जब्त कर आरोपी जुनैद 24 वर्ष, सीतापुर और मोहम्मद ओवैश 22 वर्ष लखनऊ को हिरासत में लिया गया। दोनों के पास से ड्रोन के अलावा कुछ अन्य सामग्री भी बरामद हुई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

DN Exclusive: अंतिम क्षण में महात्मा गांधी दिल्ली क्यों आए थे? जानें क्या है पूरी कहानी

जुर्माना या कारावास?

सीओ सिटी अरूण नौहवार ने बताया ये युवक बाहर से आए थे और फर्नीचर के काम के बहाने यहां ठहरे थे। ड्रोन का अवैध उपयोग संदिग्ध लग रहा है। पूछताछ में पता चला कि वे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे। हमारी टीम ने सतर्कता बरतते हुए इन्हें पकड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि ड्रोन उड़ाने के लिए डीजीसीए से अनुमति अनिवार्य है। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना कानूनन अपराध है, जिसमें जुर्माना या कारावास हो सकता है।

रायबरेली में ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

ड्रोन उपयोग पर जागरूकता अभियान

पुलिस के अनुसार, जुनैद और ओवैश पिछले कुछ दिनों से मिल एरिया के आसपास सक्रिय बताया गया था। वे स्थानीय फर्नीचर दुकानों पर काम की तलाश में थे, लेकिन रात के समय संदिग्ध तरीके से ड्रोन उड़ा रहे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, रात करीब 10 बजे आसमान में ड्रोन की आवाज सुनाई दी। हमने सोचा कोई सर्वे कर रहा है, लेकिन वीडियो में कुछ अजीबोगरीब चीजें नजर आईं जिससे डर लगा।पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पड़ोसी जिलों से भी इनकी जानकारी मांगी है। सीओ सिटी ने अपील की कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जिला प्रशासन ड्रोन उपयोग पर जागरूकता अभियान चलाने की योजना भी बना रहा है, ताकि ऐसी घटनाएं न हों।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 3 October 2025, 1:13 PM IST