

यहां उदयपुर थाना के जरियारी गांव में हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने सात नामजद व आठ से दस अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व धमकी तथा नकदी और जेवरात लूट में केस दर्ज किया गया।
मारपीट की घटना
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से खबर सामने आई है। यहां उदयपुर थाना के जरियारी गांव में हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने सात नामजद व आठ से दस अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व धमकी तथा नकदी और जेवरात लूट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, वहीं घटना को लेकर पुलिस ने दो आरोपियो को हिरासत में लेकर लूट के बीस हजार नकद व एक चांदी का पायल एवं एक सोने की अंगूठी बरामद कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, उदयपुर थाना क्षेत्र के जरियारी निवासी वीरभान की पत्नी गुडडा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती चौबीस जून की शाम सात बजे पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी गांव के रिजवान व नीर पुत्रगण नसीर, अनीस पुत्र फतेह मोहम्मद, मुकीश पुत्र लाल मोहम्मद, लाल मोहम्मद पुत्र नथई, असलम व मो0 वशीर तथा एक अन्य समेत आठ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने विरोध करने पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट के साथ गृहस्थी के सामानों मे तोडफोड भी किया। तहरीर में कहा गया है कि आरोपियो ने घर से बीस हजार नकद व सोने चांदी के जेवरात लूट लिये। इधर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार व दरोगा राजेश कुमार शुक्ल शुक्रवार की सुबह फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे।
पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त पर मटटन नाला पुल
जानकारी के मुताबिक, घटना में एक पक्ष की ओर से हत्या के प्रयास के दर्ज मुकदमें के वांछित मो0 रिजवान पुत्र मो0 नसीर तथा नीर आलम पुत्र मो0 नसीर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त पर मटटन नाला पुल पेट्रोल पम्प के पास से झाड़ियों में तलाशी के तहत लूट के बीस हजार रूपये नकद व एक जोड़ी पायल व एक सोने की अंगूठी भी बरामद कर लिया। आरोपियो को पुलिस ने जेल भेज दिया।
अखिलेश यादव और उनकी मां पर विवादित पोस्ट करना पड़ा भारी, अब पहुंचा सलाखो के पीछे, जानें पूरा मामला