अखिलेश यादव और उनकी मां पर विवादित पोस्ट करना पड़ा भारी, अब पहुंचा सलाखो के पीछे, जानें पूरा मामला

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ विवादित बयान देना एक आरोपी युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने तत्काल एक्शन किया। अब आरोपी पुलिस और सपा नेताओं से माफी भी मांग रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 27 June 2025, 6:48 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जिले में समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर सोशल मीडिया के माध्यम से की गई अभद्र टिप्पणी का मामला गरमा गया। थाना सौरिख क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी युवक कुलदीप दुबे ने अपने फेसबुक अकाउंट से सपा प्रमुख पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जिससे सपा कार्यकर्ताओं और यादव समुदाय में भारी रोष व्याप्त हो गया।

शिकायत के बाद सपा कार्यकर्ताओं में उबाल

इस मामले में लुखरिया गांव निवासी शरद यादव पुत्र राजेन्द्र यादव ने थाना सौरिख में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने कहा कि आरोपी युवक द्वारा फेसबुक पर की गई टिप्पणी से समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और इससे सामाजिक सौहार्द भी प्रभावित हो सकता है। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

शिकायत दर्ज होने के बाद थाना सौरिख पुलिस ने आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। एसएचओ सौरिख के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 27 वर्षीय कुलदीप दुबे पुत्र रामऔतार दुबे निवासी वीरपुर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति, दल या धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष सौरिख ने बताया कि फेसबुक पर अभद्र और भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में कुलदीप दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सोशल मीडिया पर निगरानी टीम सक्रिय है और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

सोशल मीडिया पर निगरानी तेज

यह घटना एक बार फिर यह बताती है कि सोशल मीडिया पर की जाने वाली पोस्ट अब कानून के दायरे में आ चुकी हैं। पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों में न केवल सतर्क है बल्कि त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार भी है। आम नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि सोशल मीडिया पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले उसके सामाजिक और कानूनी प्रभावों को समझें।

Location : 

Published :