

गिरोह गे डेटिंग ऐप्स के जरिए युवाओं को अपने जाल में फंसाता था। गैंग के सदस्य फर्जी प्रोफाइल बनाकर पहले पीड़ितों से दोस्ती करते और फिर उन्हें मिलने के बहाने किसी सुनसान जगह बुलाते। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गे डेटिंग ऐप से ब्लैकमेल और लूट करने वाले गैंग का खुलासा
ग्रेटर नोएडा: गे डेटिंग ऐप के जरिए युवाओं को जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल और लूटने वाले एक शातिर गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से सुरजपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय थे। उनके पास से लूटी गई नकदी, अवैध हथियार, मोबाइल फोन, चाकू और एक कार भी बरामद की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह विशेष रूप से गे डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर युवाओं को अपने जाल में फंसाता था। गैंग के सदस्य फर्जी प्रोफाइल बनाकर पहले पीड़ितों से दोस्ती करते और फिर उन्हें मिलने के बहाने किसी सुनसान जगह बुलाते।
कैसे करते थे ठगी
मुलाकात के दौरान गिरोह के अन्य सदस्य वहां पहुंच जाते और पहले से रची गई साजिश के तहत पीड़ित के साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बना लेते। फिर इन्हीं वीडियो के जरिए पीड़ित को बदनाम करने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठी जाती थी।
ब्लैकमेल से लेकर लूट तक पूरी साजिश
ब्लैकमेलिंग से जब पीड़ित डर कर पैसे देने को तैयार हो जाता। तब उससे नकद, मोबाइल, घड़ी और अन्य कीमती सामान लूट लिया जाता था। कई मामलों में पीड़ित को धमकाकर एटीएम से पैसे निकालने भी मजबूर किया गया। कुछ मामलों में शारीरिक हमला भी किया गया है।
गिरोह का पर्दाफाश
सुरजपुर थाना पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर जांच शुरू की थी। सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से गिरोह की लोकेशन ट्रेस की गई। आखिरकार छापा मारकर गिरोह के 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी, एक तमंचा और कारतूस, दो चाकू, मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई है। जिसका इस्तेमाल अपराध में किया जाता था।
पुलिस का बयान
सुरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि ये गिरोह काफी शातिर तरीके से काम कर रहा था और समाज के उस वर्ग को निशाना बना रहा था जो पहले ही संवेदनशील स्थिति में है। पीड़ित शर्म या सामाजिक बदनामी के डर से खुलकर शिकायत नहीं कर पा रहे थे।पुलिस ने सभी अपराधियों के खिलाफ संगठित अपराध, ब्लैकमेलिंग, लूट और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।