

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और पति हैदराबाद में मजदूरी करता है।
कोतवाली थाना पहुंचे परिजन
Sonbhadra: सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के पिपरडीह गांव मे मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे एक विवाहिता के द्वारा संदिग्ध परिस्थिति में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतका 45 वर्षीय शांति देवी के पति रविन्द्र सिंह हैदराबाद में मजदूरी करते हैं। उनके तीन बेटे हैं, जिनमें से दो मुंबई और दिल्ली में काम करते हैं। घटना के समय शांति देवी घर पर अकेली थीं, जबकि उनकी बड़ी बहू गाय को चारा खिलाने खेत गई हुई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जब बड़ी बहू घर लौटी तो उसने शांति देवी को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। जिससे वह दहाड़ मारकर रोने लगी और शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना दुद्धी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शांति देवी के सबसे छोटे बेटे ने बताया कि वह झारखंड के गढ़वा जा रहा था, तभी उसे मां की मौत की सूचना मिली। उसने कहा कि उसे नहीं पता कि मां ने ऐसा कदम क्यों उठाया। परिवार के किसी भी सदस्य को घटना के कारणों की जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
जिले के जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोठानी गांव में सोमवार की देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के मायके पक्ष ने इस मौत के लिए उसके पति और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मौके से ही पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतिका बीते कुछ समय से अपने मायके में पति के साथ रह रही थी। वह अपने छह वर्षीय बेटे के साथ यहां रह रही थी। बताया जा रहा है कि मृतिका के माता-पिता बीते कुछ दिनों से लोढ़ी अस्पताल में अपने दुर्घटनाग्रस्त बेटे का इलाज करा रहे थे, इस कारण वह घर पर मौजूद नहीं थे। इसी दौरान यह दर्दनाक घटना हुई।