UP Crime: दो दिन से लापता छात्र का झाड़ियों में मिला शव , शराब की बोतलें और नाश्ता बरामद; जानें पूरा मामला

यूपी के प्रतापगढ़ जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां इंटर के छात्र की सिर कुचली लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

Updated : 4 July 2025, 3:26 PM IST
google-preferred

Pratapgarh: जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर दखिनहन पुरवा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार को 18 वर्षीय राज वर्मा नामक एक छात्र का शव झाड़ियों में संदिग्ध हालात में बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। राज पिछले दो दिनों से लापता था और उसकी गुमशुदगी की सूचना पहले ही परिजनों द्वारा पुलिस को दी जा चुकी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक राज वर्मा इंटरमीडिएट (कक्षा 11) का छात्र था और दो दिन पहले अपने एक दोस्त के साथ घर से निकला था, जिसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा, तो परिवार वालों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को गांव के बाहर झाड़ियों में स्थानीय लोगों को एक शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

राज वर्मा हत्याकांड

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब शव की पहचान की, तो उसकी शिनाख्त राज वर्मा के रूप में हुई। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में मिला, उसका सिर कुचला हुआ था, जिससे यह स्पष्ट है कि उसकी निर्मम हत्या की गई है। शव के पास से शराब की बोतलें, डिस्पोजेबल प्लेट्स और कुछ खाने-पीने का सामान भी बरामद हुआ है। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या से पहले वहां कुछ लोगों ने बैठकर शराब पी और नाश्ता किया था।

Student Murder Pratapgarh

लापता छात्र का झाड़ियों में मिला शव

परिजनों ने साफ तौर पर हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। गांव में तनाव का माहौल है और लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। सूचना मिलते ही सांगीपुर थाने के प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी, सीओ लालगंज के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

झाड़ियों में मिली खौफनाक लाश

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है और जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और मृतक के दोस्तों और जानने वालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि मृतक के साथ गया हुआ दोस्त कहां है और उसने घटना के बारे में क्या देखा।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग दुख और भय के माहौल में हैं।

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, यह साफ हो पाएगा कि यह निर्मम हत्या किन कारणों से की गई और इसके पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं।

Location : 
  • Pratapgarh

Published : 
  • 4 July 2025, 3:26 PM IST

Advertisement
Advertisement