UP News: कानपुर में दिखी भईया जी की दम, छोटे भाई ने इस परिवार पर की बम और गोलियों की बौछार

कहते हैं अपराध के पीछे किसी न किसी को आका बनाना ही पड़ता है और कुछ ऐसा हटकर करना आता है जिसके कारण अपराध करने वाले की पहचान और हनक बन जाये। ये हम नहीं कह रहे हैं यह कह रहा है कानपुर का एक परिवार जो इस वक्त बम और गोली कांड की आवाज से दहशत में है।

Updated : 28 August 2025, 5:26 PM IST
google-preferred

कानपुर:  कहते हैं अपराध के पीछे किसी न किसी को आका बनाना ही पड़ता है और कुछ ऐसा हटकर करना आता है जिसके कारण अपराध करने वाले की पहचान और हनक बन जाये। ये हम नहीं कह रहे हैं यह कह रहा है कानपुर का एक परिवार जो इस वक्त बम और गोली कांड की आवाज से दहशत में है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल हम जिस दबंगई और गुंडागर्दी वाले स्टाइल की बात कर रे हैं यह कोई फ़िल्मी कहानी का अंश नहीं है, बल्कि कानपुर की हकीकत है। जहां गोविंद नगर थाना क्षेत्र के नौरैया खेड़ा निवासी जीतू सिंह चौहान के घर बीती बुधवार रात करीबन दो बजकर दस मिनट पर तीन बाइकों से आये छय लड़कों ने पहले तो बम मारे और फिर एक के बाद एक चार बार फायर किये। जिसकी आवाज सुनकर घर से बहार आये परिवार के सदस्यों ने जब कुछ देखना चाहा तो उक्त दबंग युवक गाली गलौज करने साथ ही जान से मार देने की दमकी देते हुए फरार हो गए।

बड़े भाई ने थाने में दी तहरीर

पीड़ित परिवार के बड़े बेटे जीतू पुलिस को दी हुई तहरीर में लिखित दिया है कि अभय रघुवंशी नाम के एक दबंग व्यक्ति है जिससे मेरे छोटे भाई का एक सप्ताह पहले झगड़ा हो गया था। जिसके बाद दोनों के बीच आपसी समझौता करा दिया गया था, लेकिन अभय समझौते के बाद भी उसके छोटे है को मारने की फ़िराक में घूम रहा था और बीती रात को वह तीन बाइकों से पांच अज्ञात युवकों के साथ आकर घर में बम मरे और गोलियां चलाई।

जीतू ने यह भी बताया

मीडिया से अपनी बात रखते हुए यह बताया कि अभय रघुवंशी का बड़ा भाई पिछले चार वर्षों से जेल में है। जिसकी शरण पाकर अभय भी क्षेत्र में घूम घूम कर गुंडागर्दी और मारपीट लोगों को धमकाने का काम किया करता है। कुछ यही कारण है कि वह मेरे भाई को अपना क्लाइंड बनाना चाहता है। वहीं जीतू का यह भी कहना है कि अभय लोगों से कहता घूमता है कि भैया जी हैं - सब संभाल लेंगे।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड बम और गोली कांड की पूरी वारदात को देखने के बाद पुलिस ने तहरीर में दिए गए नाम की शिनाख्त कर ली है और अब प्रार्थना पत्र के आधार पर दबंगों की गिरफ़्तारी के प्रयास में जुट चुकी है।

कानपुर की नहर में दिखा मगरमच्छ, इलाके में फैली दहशत, पकड़ने के लिए जारी रेस्क्यू

 

Location : 
  • kanpur

Published : 
  • 28 August 2025, 5:26 PM IST