कानपुर की नहर में दिखा मगरमच्छ, इलाके में फैली दहशत, पकड़ने के लिए जारी रेस्क्यू

कानपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नहर में एक मगरमच्छ को तैरते देखा गया जिसको देखते ही नहर के अस पास इलाके में सूचना आग की तरह फ़ैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ नहर के आस पास इकठ्ठा होने लगी वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुँच गई

Updated : 28 August 2025, 5:08 PM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नहर में एक मगरमच्छ को तैरते देखा गया जिसको देखते ही नहर के अस पास इलाके में सूचना आग की तरह फ़ैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ नहर के आस पास इकठ्ठा होने लगी वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुँच गई लेकिन करती भी तो क्या करती क्योंकि मगरमच्छ के आगे पुलिस का कोई काम नहीं था बस इतना था कि मगरमच्छ को देखने वाली भीड़ को काबू में करना।

आखिर कहां से आया होगा मगरमच्छ

गुरुवार की दोपहर नहर में मगरमच्छ को देखने वालों के मन में बस एक ही सवाल उठ रहा था कि आख़िरकार नहर में मगरमच्छ आया तो कहां से आया होगा। जिसको लेकर कुछ लोगों का कहना था कि चारों तरफ हो रही बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर चल रही है जिसका जलस्तर कम करने के लिए नहरों में पानी छोड़ दिया जाता है। जिसके चलते हो सकता है कि मगरमच्छ उसी छोड़े हुए पानी में आ गया होगा।

‘मैं उससे बहुत प्यार करता हूं…लेकिन उसने मेरा साथ छोड़ दिया; प्रेमिका से आहत होकर प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम

नहर विभाग और वन विभाग को दी गई इसकी सूचना

मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना नहर विभाग और वन विभाग को देने का काम किया। जिसके कुछ देर बाद दोनों विभागों की टीम मौके पर पहुँच गई लेकिन तब तक मगरमच्छ अपनी तेज रफ़्तार चाल में पानी का सफर करता आगे बढ़ चुका था। फ़िलहाल दोनों की टीम मगरमच्छ की तलाश में जुटी हुई है।

लोगों को किया गया अलर्ट

नहर में एक मगरमच्छ को तैरते देखा गया जिसको देखते ही नहर के अस पास इलाके में सूचना आग की तरह फ़ैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ नहर के आस पास इकठ्ठा होने लगे। हालांकि मगरमच्छ की तलाश तो जारी है, लेकिन नहर के आस पास रहने वालों को अलर्ट किया गया है कि कोई भी नहर में न तो नहाने का काम करें और नहर किनारे बच्चों को न जाने दें।

UP News: कानपुर में फिर से सक्रिय हुईं लुटेरी महिला, दिनदहाड़े हासिये की दम पर घर में घुसी और की लूटपाट

 

Location : 
  • kanpur

Published : 
  • 28 August 2025, 5:08 PM IST