यूपी बोर्ड में जल्द ही किताबों का मिलेगा टेंडर! छात्रों को मिलेगी ये सुविधा

माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (यूपी बोर्ड) शैक्षिक सत्र 2026 – 27 के लिए एक करोड़ से अधिक छात्र, छात्राओं की सुविधा के लिए किताबों का टेण्डर अगस्त 2025 में शुरू होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है।

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (यूपी बोर्ड) शैक्षिक सत्र 2026 - 27 के लिए एक करोड़ से अधिक छात्र, छात्राओं की सुविधा के लिए किताबों का टेण्डर अगस्त 2025 में शुरू होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं दूसरी जिससे कि करोड़ों छात्र, छात्राओं को पढ़ने के लिए समय से किताबें फरवरी -2026 में आसानी से मिलने की पूरी संभावना है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने किताबों के छपाई के लिए अगस्त के दौरान होने वाले टेण्डर के लिए शासन से अनुमति भी काफी समय पहले से ही मांग ली गई है।

यूपी की बड़ी खबर: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, VIP गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट्स से हो रहा था ये गोरखधंधा

किताबें प्राइवेट फर्म द्वारा छपवाना शुरू

जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड के नौवीं कक्षा के बाद से देखा जाए तो 12 वीं कक्षा तक एक करोड़ से अधिक छात्र, छात्राएं पूरी तरह से शामिल की गई हैं। यूपी बोर्ड इन छात्रों को पढ़ने के लिए एनसीईआरटी से सेलेबस लेकर किताबें प्राइवेट फर्म द्वारा छपवाना शुरू कर देता है। वहीं देखा जाए तो इस बार बोर्ड की किताबे तीन माह विलंब से छपी और जुलाई में बाजारों में आने शुरू होने लग गई थी लेकिन तब तक फर्जी प्रकाशकों ने नौवीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक की सभी विषय की फर्जी किताबें बाजार तक पहुंच चुकी है जिसे सभी छात्रों ने खरीदकर पढ़ना भी शुरू किया जा चुका है।

2026 के किताबों का टेण्डर होने की पूरी उम्मीद

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि शासन से अनुमति मिलते ही अगस्त में सत्र -2026 के किताबों का टेण्डर होने की पूरी उम्मीद है जिससे कि फर्मों से छपकर किताबें फरवरी -2026 तक बाजार में आ जाए जिससे कि छात्र, छात्राओं को पढ़ने में किसी तरह की समस्याएं न हो सके। उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी की किताबें ज्ञानवर्धक और कम दाम होने से छात्रों को किसीब तरह की समस्या रहती है। सचिव ने बताया कि किताबें पहले छपकर बाजारों में आ जाएगी तो छात्रों को कई तरह की सुविधा मिलना शुरू हो जाती है।

यूपी की बड़ी खबर: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, VIP गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट्स से हो रहा था ये गोरखधंधा

 

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 23 July 2025, 1:24 PM IST

Advertisement
Advertisement