UP Board Result 2025: बलिया के हिमांशु गुप्ता और कार्तिक कुमार सिंह बने यूपी बोर्ड 2025 के जिला टॉपर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का बहुप्रतीक्षित परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 April 2025, 2:56 PM IST
google-preferred
बलिया: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का बहुप्रतीक्षित परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इस परिणाम की घोषणा का छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार था। बलिया जिले के छात्रों ने इस बार भी बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।

हिमांशु की कड़ी मेहनत रंग लाई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  बलिया जिले के हिमांशु गुप्ता ने हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हिमांशु जयप्रकाश गुप्ता के पुत्र हैं और उन्होंने 600 में से 577 अंक प्राप्त किए हैं। इस प्रकार वे 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले के टॉपर बने हैं। उनकी सफलता पर परिवार, विद्यालय और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। हिमांशु की कड़ी मेहनत, नियमित अध्ययन और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने उन्हें यह उपलब्धि दिलाई है।

अधिक ऊंचाइयों को छूने की कामना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और खुद की मेहनत को दिया। इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में कार्तिक कुमार सिंह ने जिले में टॉप किया। वह राकेश कुमार सिंह के पुत्र हैं और उन्होंने 500 में से 448 अंक प्राप्त कर 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कार्तिक ने विज्ञान संकाय में परीक्षा दी थी और उनके अनुसार नियमित अध्ययन और उचित समय प्रबंधन ही उनकी सफलता की कुंजी है। उनके परिवार ने उनकी इस सफलता पर खुशी जताई और भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों को छूने की कामना की।

छात्रों ने राज्य स्तर पर अपना नाम रोशन किया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में बलिया के छात्रों ने न केवल अच्छे अंक प्राप्त किए, बल्कि अनुशासित तैयारी और कड़ी मेहनत की मिसाल भी कायम की। बोर्ड के नतीजों से साफ है कि जिले के शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। साथ ही छात्रों ने प्रतिस्पर्धा के प्रति सकारात्मक सोच और समर्पण भी दिखाया। स्थानीय प्रशासन, विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने जिले के टॉपरों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बलिया जिले के लिए यह गौरव का क्षण है, जब उसके प्रतिभाशाली छात्रों ने राज्य स्तर पर अपना नाम रोशन किया है।

Location :