यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन का अनोखा अंदाज, लेक क्वीन क्रूज़ और जेट्टी स्थल पर किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन ने लेक क्वीन क्रूज़ पर योग किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें खास रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 June 2025, 6:39 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोरखपुर की 15वीं यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन ने एक अनोखी पहल करते हुए योग दिवस का आयोजन नौका विहार जेट्टी स्थल और लेक क्वीन क्रूज़ पर किया। इस आयोजन में एनसीसी कैडेट्स ने जलपर्यटन के बीच योग के महत्व को दर्शाया और प्रकृति के सान्निध्य में योगाभ्यास कर एक सकारात्मक संदेश दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रविंद्र मिश्रा, एनसीसी के अधिकारी, कर्मचारी, प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स मौजूद रहीं। सभी प्रतिभागियों ने प्राकृतिक वातावरण में जेट्टी और क्रूज़ पर योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया और तन-मन को शांत करने का अनुभव साझा किया।

योग को बताया जीवन का आधार

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर परिमल भारती ने योग को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि “योग सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखने का तरीका नहीं है, यह एक जीवनशैली है जो अनुशासन, धैर्य और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देती है। उन्होंने कैडेट्स की ऊर्जा, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें नियमित योग अभ्यास करने और दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Yoga day celebrated at Lake Queen

लेक क्वीन पर मनाया गया योग दिवस

कैडेट्स में दिखा उत्साह

इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन और शवासन जैसे योगासन कर एकता और समर्पण का परिचय दिया। जलविहार जैसे स्थल पर सामूहिक योगाभ्यास कर उन्होंने यह सिद्ध किया कि योग किसी भी स्थान और परिस्थिति में किया जा सकता है।

योग और पर्यटन का अनूठा संगम

नौका विहार स्थल पर योग आयोजन न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का माध्यम बना, बल्कि इसने स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक कदम बढ़ाया। प्राकृतिक सुंदरता के बीच योग करना प्रतिभागियों के लिए एक मनमोहक और यादगार अनुभव बन गया। ब्रिगेडियर भारती और अन्य अधिकारियों ने यह भी कहा कि युवा अगर योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, तो वे तनावमुक्त, अनुशासित और लक्ष्य-संपन्न जीवन की ओर बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम का समापन संकल्प और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

जिला कारागार में बंदियों ने भी किया योग

वहीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला कारागार में निरुद्ध 1150 पुरुष बंदीयो और 90 महिला बंदीयो ने भी योग अभ्यास किया। इस अवसर पर पंकज श्रीवास्तव, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश के अध्यक्षता में योग अभ्यास किया गया। योगाभ्यास में वरिष्ठ जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय, जेलर अरुण कुशवाहा और जिला कारागार के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Location : 

Published :