डीडीयू जंक्शन पर पहली बार दिखा ये अनोखा नजारा, देखें Chhath Puja पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में कैसे उमड़ी भारी भीड़

छठ पूजा की शुरुआत के साथ बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ी है। चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे और आरपीएफ मुस्तैद हैं, जबकि जीआरपी के जवान नदारद दिखे। स्टेशन पर बजते छठी मैया के गीतों से यात्रियों में उत्साह का माहौल है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 October 2025, 2:45 PM IST
google-preferred

Chandauli: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत के साथ ही बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शनिवार को “नहाय-खाय” के साथ तीन दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ होते ही चंदौली स्थित डीडीयू जंक्शन यात्रियों से खचाखच भर गया। स्लीपर से लेकर जनरल कोच तक सभी बोगियां यात्रियों से ठसाठस भरी हुई हैं। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में सीट के लिए लंबी जद्दोजहद जारी है।

हर डिब्बे में दिखी आस्था की भीड़

डीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। जनरल कोच के दरवाजों और गलियारों तक यात्री खड़े नजर आ रहे हैं। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने के बावजूद यात्रियों की तादाद इतनी अधिक है कि कई लोग प्लेटफॉर्म पर अगली ट्रेन का इंतजार करते दिखे।

भव्य “महराजगंज महोत्सव” की तैयारी चरम पर, एडीएम और एएसपी ने लिया जायजा, जानें इस बार की खास बातें

रेल प्रशासन और आरपीएफ मुस्तैद, लेकिन जीआरपी गायब

इस भीड़ के बीच आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और रेलवे अधिकारी पूरी तरह सतर्क नजर आए। यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा के लिए प्लेटफॉर्म पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। हालांकि यात्रियों ने यह भी कहा कि इतनी बड़ी भीड़ के बावजूद जीआरपी जवान प्लेटफॉर्म पर नजर नहीं आए, जिससे कुछ यात्रियों ने असुरक्षा की चिंता भी जताई।

छठी मैया के गीतों से गूंजा स्टेशन

इस बार रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए एक अनोखी पहल की है। डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर छठी मैया के गीत बजाए जा रहे हैं, जिससे छठ पूजा को लेकर घर जा रहे यात्रियों में उत्साह दोगुना हो गया है। यात्रियों ने रेलवे की इस पहल की दिल खोलकर सराहना की और कहा कि उनके जीवन में पहली बार किसी स्टेशन पर छठ पर्व का ऐसा माहौल देखने को मिला है।

Uttar Pradesh: प्यार में बर्बाद हुई मॉडल, रात होते ही नोचता था हैवान पति; खौफनाक कहानी जान आप भी होंगे हैरान

यात्रियों की खुशियां और चुनौतियां

ट्रेनों में भारी भीड़ के बावजूद यात्रियों के चेहरों पर उत्साह झलक रहा है। बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग अपने-अपने गांवों में छठ पर्व मनाने जा रहे हैं। कई यात्रियों ने कहा कि “स्टेशनों पर बजते छठ गीतों ने थकान मिटा दी”। भीड़ में फंसे यात्री भी गुनगुनाते हुए कहते नजर आए- “केलवा के पात पर, उगेलन सूरज देव...”

रेलवे की व्यवस्था को मिली सराहना

यात्रियों ने बताया कि इस बार रेलवे की ओर से ट्रेनों की टाइमिंग और साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार देखा गया है। स्टेशन पर पानी, बैठने और सूचना व्यवस्था पहले से बेहतर की गई है। आरपीएफ की सतर्कता और हेल्पडेस्क व्यवस्था से यात्रियों ने राहत की सांस ली।

DN Exclusive: 30 अक्टूबर को होगा भारत के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, जानें इस हवाईअड्डे से जुड़ी खास बातें

आस्था और भावनाओं का संगम बना स्टेशन

डीडीयू जंक्शन पर छठ के गीतों और आस्था से भरे यात्रियों के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। यह दृश्य न केवल पूर्वांचल बल्कि पूरे देश में इस लोक आस्था के पर्व की लोकप्रियता और भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है।

 

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 25 October 2025, 2:45 PM IST