अनियंत्रित डीसीएम ने मचाया तांडव; तीन अलग-अलग स्थानों पर भीषण हादसे, यहां जानें पूरा मामला

बलिया जनपद से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है, जहां एक डीसीएम ने आधे दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मार दी। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 June 2025, 8:40 AM IST
google-preferred

बलिया: खबर यूपी के बलिया से है, जहां एनएच-31 से सटे सागरपाली–बैरिया–थम्हनपुरा मार्ग पर सोमवार की रात करीब नौ बजे एक अनियंत्रित डीसीएम चालक ने तीन अलग-अलग स्थानों पर आधे दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मार दिया। इस हादसे में दो युवक की मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद ग्रामीणों ने पीछा कर डीसीएम को करंजा बाबा तर के पास पकड़ लिया और चालक की जमकर धुनाई कर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां उनका उपचार चला। वहीं हादसे में मारे गए दो युवक को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया।

तीन अलग- अलग जगहों में हुए हादसे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डीसीएम सागरपाली से निकलकर थम्हनपुरा-बैरिया मार्ग होते हुए नरही कि ओर जा रहा था। सबसे पहले वाहन ने भिखारीपुर गांव में बिट्टू चावर (उम्र 24 साल), मनु गोंड (उम्र 19 साल) और सर्वदेव गुप्ता (उम्र 65 सल) को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद चालक और अधिक बेकाबू हो गया और वाहन को तेज गति से भगाने लगा। थोड़ी ही देर में वाहन ने कोट अंजोरपुर गांव के पास डीसीएम ने गुलशन (उम्र 13 साल), निशांत स्वरूप (उम्र 25 साल) और मनु कुमार (उम्र 19 साल) को टक्कर मार दिया।

Bike came under DCM

डीसीएम के नीचे आई बाइक

इसके बाद एनएच-31 पर बैरिया की ओर भागते समय डीसीएम ने शाहपुर बभनौली निवासी अखिलेश यादव (उम्र 25 साल), हृदय नारायण यादव (उम्र 35 साल) और करंजा बाबा तर की रहने वाली रामदुलारी देवी (उम्र 30 साल) को टक्कर मार दिया। इन सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी नरहीं ले जाया गया, जहां से सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

भारी मात्रा में फोर्स अस्पताल पहुंची
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रामा सेंटर में पहले मन्नू कुमार ने दम तोड़ दिया। इसके बाद गुलशन ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बैरिया– थम्हनपुरा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। वही सुरक्षा के मद्देनजर जिला अस्पताल में भारी मात्रा में फोर्स और काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। चालक को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। उधर मृतक व घायलों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Location : 

Published :