

अमेठी में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर सांसद ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली व्यवस्था को जल्द से जल्द सुधारने का निर्देश दिया।
बिजली कटौती से जनजीवन बेहाल
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर सांसद ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।आज अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली व्यवस्था को जल्द से जल्द सुधारने का निर्देश दिया। बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों के अलावा जिले के बिजली विभाग में कार्य कम कर रही कई कंपनियों के प्रमुख भी शामिल हुए।बैठक के बाद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि अधिकारियों द्वारा बिजली को लेकर की गई बातों से वह संतुष्ट नहीं है।
क्या है पूरा मामला
जो भारत के साथ कर रहे वो ऑस्ट्रेलिया में… एशेज सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ ने दी इंग्लैंड को चेतावनी!
दरअसल अमेठी में इस समय अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है जिससे आमजन के साथ ही किसानों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिले के जगदीशपुर विधानसभा से विधायक सुरेश पासी, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह और अमेठी की विधायक महाराजी प्रजापति ने अलग-अलग दिनों में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया था लेकिन बावजूद इसके बिजली की हालत जस की तक बनी रही।
आधा अधूरा काम करके पैसा लेने के बाद...
आज अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली की व्यवस्था को जल्द से जल्द सुधारने का निर्देश दिया।बैठक में बिजली विभाग कब अधिकारियों के अलावा जिले में काम कर रही कई कंपनियों के प्रतिनिधि में शामिल हुए।बैठक को लेकर सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा की आज की इस मीटिंग को सफल नही माना जा सकता क्योंकि पिछली मीटिंग में जो वादे इनके द्वारा किये गए थे वो पूरे नही हुए।ये विभाग सीएम के आदेशों का भी पालन नही कर रहा है।प्राइवेट कंपनियों को ठेका मिल गया है जो आधा अधूरा काम करके पैसा लेने के बाद निकल जाते है।
रायबरेली में कल होने वाली आरओ परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, परीक्षा केंद्रों का हुआ निरीक्षण