

महराजगंज–फरेंदा मार्ग पर आमजन को यातायात की नई सौगात मिली है। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने शुक्रवार को दो नई बसों का शुभारंभ कर जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया। नई बसें छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों के लिए बड़ी राहत साबित होंगी।
दो नई बसों का शुभारंभ
Maharajganj: सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने शुक्रवार को क्षेत्रवासियों को यातायात की नई सुविधा देते हुए महाराजगंज–फरेंदा मार्ग पर दो नई बसों का शुभारंभ किया। विधायक ने हरी झंडी दिखाकर और फीता काटकर बसों को रवाना किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक, व्यापारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कन्नौजिया ने कहा कि परिवहन व्यवस्था किसी भी क्षेत्र की प्रगति और सुविधा का आधार होती है। ग्रामीण व शहरी इलाकों को जोड़ने वाली सड़कें और बेहतर यातायात सेवाएं विकास की धुरी साबित होती हैं। उन्होंने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र की जनता को महाराजगंज–फरेंदा मार्ग पर बसों की कमी की समस्या झेलनी पड़ रही थी। आम नागरिक, छात्र और कामकाजी लोग यात्रा के दौरान असुविधा का सामना करते थे।
महराजगंज को मिली दो नई बसों की सौगात
विधायक ने कहा कि जनता की मांग को देखते हुए दो नई बसें उपलब्ध कराई गई हैं। इनसे न केवल छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि व्यापारियों को भी समय पर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। इससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियां भी और अधिक गतिशील होंगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए परिवहन व्यवस्था को सुगम और सुलभ बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। महाराजगंज–फरेंदा मार्ग पर नई बसों की शुरुआत क्षेत्र के विकास की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगी। इसके अलावा विधायक ने बस स्टेशन परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही।
इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वजीत वर्मा ने विधायक का अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, सभासद पप्पू वर्मा, राकेश अग्रहरी, केंद्र प्रभारी रमजान अली, व्यवस्थापन मु. शरीफ, बस स्टेशन इंचार्ज गिरिजेश जायसवाल, संदेश पटेल, संजीव शुक्ला और वीरेंद्र लोहिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बता दें कि महराजगंज–फरेंदा मार्ग पर यात्रियों को अब राहत मिलने जा रही है। लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद आखिरकार दो नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह बसें आमजन, छात्रों और कामकाजी वर्ग के लिए वरदान साबित होंगी।