रायबरेली जनपद के थाना डीह क्षेत्र में पुलिस ने गौहत्या के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की खास सूचना के आधार पर मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके से पांचों गौ हत्यारों को दबोच लिया।

गौहत्या मामले में कई गिरफ्तार
Raebareli: रायबरेली जनपद के थाना डीह क्षेत्र में पुलिस ने गौहत्या के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की खास सूचना के आधार पर मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके से पांचों गौ हत्यारों को दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फौजदार, मोहर्रम अली, हैदर अली, अख्तार अहमद और अजमत अली के रूप में हुई है। इनके पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 कुल्हाड़ी, 3 चाकू, 1 बांका, 2 लकड़ी के गुटके, लगभग 25 किलोग्राम गौवंश मांस और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गौवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5/8 तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 4/25 के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले में दो अन्य वांछित आरोपी दादुर और मुकुरु अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
दूसरी ओर, थाना जगतपुर क्षेत्र में नानी की बेरहमी से हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार 19 दिसंबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि ग्राम पूरे हरभजन का पुरवा मजरे सान्हूकुआं निवासी 70 वर्षीय प्रभुदेई का शव उनके घर में पड़ा मिला है, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।
Ghaziabad: गौर सेंट्रल मॉल में घुटनों पर बैठकर हुई शादी, बिना पंडित-मुहूर्त मॉल में भरी मांग
सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और मामले की गहन जांच शुरू की गई।
जांच में सामने आया कि मृतका के कोई पुत्र नहीं थे, उनकी दो बेटियां गायत्री और गीता थीं। कुछ समय पहले जमीन के बंटवारे को लेकर मृतका और छोटी बेटी गीता के बीच विवाद हुआ था। मृतका के भाई की तहरीर पर थाना जगतपुर में मुकदमा संख्या 293/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत बब्बी यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
20 दिसंबर 2025 को पुलिस ने नामजद आरोपी बब्बी यादव पुत्र समरबहादुर, निवासी ग्राम शंकरपुर थाना जगतपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि जमीन न मिलने के कारण वह परेशान था और 19 दिसंबर की सुबह पूजा कर रही नानी के सिर पर डंडे से वार कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को 21 दिसंबर 2025 को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।