हादसों में रहा रविवार का दिन, सेंगर नदी में नहाते समय डूबे दो दोस्त, जानें फिर क्या हुआ

जिले में एक और हादसा हो गया। जहां नदी में नहाते समय दो दोस्त गहरे पानी में चले गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 22 June 2025, 5:08 PM IST
google-preferred

कानपुर देहात: रविवार का दिन जिले के लिए एक और दर्दनाक हादसे की तस्वीर लेकर आया। डेरापुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के पास सेंगर नदी में नहाने गए दो दोस्त तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद से दोनों युवकों की तलाश जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिल पाया।

नहाने गए थे दोस्तों संग नदी

जानकारी के अनुसार, फत्तेपुर गांव निवासी 27 वर्षीय दीपक और ज़रहौली गांव निवासी 21 वर्षीय रोहित अपने अन्य दोस्तों के साथ रविवार दोपहर सेंगर नदी में नहाने गए थे। गर्मी से राहत पाने के लिए सभी दोस्त नदी में उतर गए। इसी दौरान दीपक और रोहित पानी के तेज बहाव में गहरे हिस्से में चले गए और देखते ही देखते डूब गए।

लोगों ने बचाने का किया प्रयास

नदी में नहा रहे अन्य दोस्तों और ग्रामीणों ने दोनों युवकों को डूबता देख उन्हें बचाने की कोशिश की। कुछ लोग नदी में कूदे भी, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। डेरापुर एसडीएम भूमिका यादव, सीओ राजीव सिरोही और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन ने फौरन गोताखोरों को बुलवाया और सर्च ऑपरेशन शुरू कराया गया। SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है और लगातार तलाश जारी है।

सीओ राजीव सिरोही ने दी जानकारी

डेरापुर सर्किल के सीओ राजीव सिरोही ने बताया कि सेंगर नदी में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए हैं। प्रशासन, SDRF और ग्रामीणों की मदद से खोजबीन जारी है। प्रयास किए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द दोनों का पता चल सके। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की।

परिवारों में मचा कोहराम

दीपक और रोहित के डूबने की खबर जैसे ही उनके परिवारों तक पहुंची, पूरे घर में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे और बार-बार दोनों की सलामती की दुआ मांगते नजर आए। फत्तेपुर और ज़रहौली गांवों में मातम पसर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा उपाय करने चाहिए।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 22 June 2025, 5:08 PM IST

Advertisement
Advertisement