

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले ने फिर से लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है। करारी थाना क्षेत्र के अड़हरा गाँव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 18 वर्षीय युवती गुजराती पुत्री राजन लाल का शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला।
युवती ने उठाया खौफनाक कदम
Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले ने फिर से लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है। करारी थाना क्षेत्र के अड़हरा गाँव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 18 वर्षीय युवती गुजराती पुत्री राजन लाल का शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला।
परिजनों का आरोप है कि गाँव का ही एक युवक लंबे समय से उनकी बेटी को परेशान करता था। दो दिन पहले उसने शादी का दबाव बनाकर युवती से मारपीट भी की थी। इसी उत्पीड़न से आहत होकर गुजराती ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
प्राथमिक शिक्षक संघ बृजमनगंज ब्लाक चुनाव हुआ संपन्न, जानें कौन बने ब्लाक अध्यक्ष
घटना की जानकारी मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना करारी थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। परिजनों का कहना है जब तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वे शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजेंगे।
मृतका की माँ रानी देवी और पिता राजन लाल ने बताया कि पिछले कई महीनों से आरोपी उनकी बेटी का पीछा कर लगातार परेशान कर रहा था। वह उसे शादी के लिए मजबूर करता था और इनकार करने पर मारपीट भी करता था। परिवार का कहना है कि आरोपी की दबंगई और पुलिस की लापरवाही ने उनकी बेटी की जान ले ली।
Maharajganj News: कोल्हुई में टूटा बिजली का केबल, चिंगारियों से दहशत, समय रहते जानें कैसे टला हादसा?
मौके पर पहुंचे सैनी कोतवाली के इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। उन्होंने बताया कि परिजन अभी तक लिखित तहरीर नहीं दे पाए हैं। हालांकि पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
गाँव में इस घटना से गम और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने भी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है ताकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सके और जांच आगे बढ़ सके।